Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल Gaming का नया बेंचमार्क सेट करने जल्द आ रहा Honor 90 GT, पीसी लेवल गेमिंग का होगा फुल ऑन मजा

    गेमर्स के लिए Honor का नया स्मार्टफोन एक तगड़ा गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां हम यहां Honor 90 GT फोन की ही बात कर रहे हैं। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जा रहा है। Honor 90 GT स्मार्टफोन को कंपनी 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि फोन अभी प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    मोबाइल Gaming का नया बेंचमार्क सेट करने जल्द आ रहा Honor 90 GT

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमर्स के लिए Honor का नया स्मार्टफोन एक तगड़ा गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां हम यहां Honor 90 GT फोन की ही बात कर रहे हैं। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 90 GT स्मार्टफोन को कंपनी 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, फोन अभी प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है। इसी कड़ी में Honor 90 GT के हार्डवेयर को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

    पीसी लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा Honor 90 GT

    Honor 90 GT स्मार्टफोन पीसी लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ लाया जा रहा है। Honor के Chief Marketing Officer Jiang Hairong-Harrison ने इस बारे में एक नया अपडेट शेयर किया है।

    Jiang Hairong-Harrison के मुताबिक फोन को मोबाइल गेमिंग के लिए नए बेंचमार्क को सेट करते हुए हाई-एंड डिस्प्ले क्वालिटी के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 9 series में इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं नए Smartphone, लॉन्चिंग डेट आई सामने

    फुल फ्रेम गेमिंग का होगा फुल ऑन मजा

    Honor 90 GT स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन गेमर्स को गेमिंग का बेहतरीन परफोर्मेंस देता नजर आएगा।

    फोन के चिपसेट के साथ यूजर को पावरफुल परफोर्मेंस और फुल फ्रेम गेमिंग की सुविधा मिलेगी। गेमिंग के दौरान यूजर को स्मार्टफोन पर बेहतरीन इमेज क्वालिटी नजर आएगी।

    बता दें, Honor 90 GT स्मार्टफोन ऑफिशियल स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है। फोन को चार स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लाया जा रहा है। इसके अलावा, Honor 90 GT स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः आज से शुरू होगी POCO C65 की पहली सेल, 8GB रैम के साथ मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा