Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30000 रुपये के प्रीमियम Honor 8 Pro को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Aug 2018 12:12 PM (IST)

    हॉनर इंडिया की वेबसाइट पर आज फ्लैश सेल के दौरान Honor 8 Pro को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है

    30000 रुपये के प्रीमियम Honor 8 Pro को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हॉनर ने पिछले साल अप्रैल में अपना फ्लैगशिप हैंडसेट Honor 8 Pro लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसकी कीमत 29,999 रुपये थी। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि यह फोन मात्र 1 रुपये में आपका हो सकता है तो? दरअसल, हॉनर इंडिया की वेबसाइट पर फ्लैश सेल के दौरान Honor 8 Pro को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की अगली फ्लैश सेल अगले हफ्ते होगी। मात्र 1 रुपये में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के लिए पढ़ें इसकी ऑफर डिटेल्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 8 Pro: ऑफर डिटेल्स

    Honor 8 Pro की फ्लैश सेल के लिए आपको हॉनर इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। यह फ्लैश सेल सुबह 11:45 पर आयोजित की जाएगी। अगर आप इस फोन को 1 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो सेल शुरु होने से कुछ मिनट पहले ही आप इसकी वेबसाइट पर चले जाएं। साथ ही आप हॉनर इंडिया वेबसाइट पर पहले रजिस्टर कर लें और शिपिंग एड्रेस भी सेव कर लें। इससे सेल के दौरान आपके समय की बचत होगी। जैसी ही आप Honor 8 Pro को अपने कार्ट में सेव कर लेंगे आपको 1 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। पेमेंट होने के बाद आपके एड्रेस पर प्रोडक्ट शिप कर दिया जाएगा।

    Honor 8 Pro के फीचर्स:

    इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं जो f/2.2 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इसका एक सेंसर RGB फोटोज लेता है। जबकि दूसरा monochrome फोटोज लेता है। इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    इसके अलावा आज दोपहर 12 बजे से Redmi Y2 की फ्लैश सेल शुरू होने वाली है। मेजन पर इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Y2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ओपन सेल में खरीदा जा सकता है।

    इसके ऑफर्स और फीचर्स की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    www.jagran.com/technology/tech-news-xiaomi-redmi-y2-flash-sale-on-amazon-at-12-pm-know-offers-discounts-and-features-18365838.html

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Poco F1 और Honor Play की पहली सेल आज, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स

    Realme 2 बनाम Nokia 2.1 बनाम Redmi note 5: जानें 10000 रुपये से कम में कौन है बेहतर

    थर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत