Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor ने लॉन्च किया 5200 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, तगड़ी खूबियों से है लैस

    ऑनर ने यूरोप में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने अपनी 200 सीरीज में किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन को कम कर दिया गया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत भी घट गई है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 29 Sep 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    ऑनर ने यूरोप में एक किफायती फोन लॉन्च किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनर ने यूरोपीय मार्केट में अपनी 200 सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन शामिल किया है। यह फोन हॉनर 200, 200 प्रो और 200 लाइट की तुलना में ज्यादा किफायती विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। Honor 200 Smart के नाम से लाए गए फोन में क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 200 Smart डिस्प्ले

    लेटेस्ट Honor 200 Smart में 6.8 इंच की TFT LCD स्क्रीन है, जो 2412×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। जिसकी वजह से इमेज ज्यादा वाइब्रेंट दिखती हैं।

    प्रोसेसर

    स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

    कैमरा

    फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 1080P वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता वाला 5MP का सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 6150 mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा iQOO 13, स्टाइलिश डिजाइन बनाएगा खास

    बैटरी-चार्जिंग और कनेक्टिविटी

    फोन 35W ऑनर सुपरचार्ज तकनीक को सपोर्ट वाली 5200 mAh बैटरी से पावर लेता है। बैटरी 19 घंटे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और 55 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पानी और धूल से सेफ रखने के लिए आईपी 64 की रेटिंग मिली हुई है। 

    कीमत और कलर

    फोन मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में आया है। फोन हॉनर ग्लोबल की आधिकारिक वेबसाइट पर €219.90 (₹20,500 लगभग) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें- फोन में मिलेगा मनीष मल्होत्रा का खास डिजाइन, Oppo लाया Reno12 Pro 5G Manish Malhotra Limited Edition