Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20 Pro स्मार्टफोन 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 11:06 AM (IST)

    Honor 20 Pro की लीक्स सामने आ रही हैं। एक पोस्ट के मुताबिक Honor 20 Pro को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है

    Honor 20 Pro स्मार्टफोन 25 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor कंपनी ने लगभग एक वर्ष पहले अपना आखिरी Pro वेरिएंट लॉन्च किया था जिसका नाम Honor 8 Pro था। इसके बाद कंपनी ने View सीरीज लॉन्च की जिसका पहला स्मार्टफोन Honor View 10 है। वहीं, दिसंबर 2018 में कंपनी ने Honor View 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया जो दुनिया का पहला हैंडसेट है जिसे पिन-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इन सब के बाद अब Honor 20 Pro की लीक्स सामने आ रही हैं। एक पोस्ट के मुताबिक, Honor 20 Pro को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20 Pro की संभावित कीमत:

    Weibo पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इसे 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 31,000 रुपये हो सकती है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    Honor 20 Pro के संभावित फीचर्स के अनुसार यह फोन Oneplus 7 के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि, आस-पास की स्पेसिफिकेशन में अभी आप कोई फोन ढूंढ रहे हैं तो Oneplus 6T बुरा विकल्प नहीं है। Oneplus 6T खरीदने या Honor की view सीरीज पसंद तो उसका लेटेस्ट Honor View 20 स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Honor 20 Pro के संभावित फीचर्स:

    फीचर्स की बात करें तों इसमें 6.1 इंच का OLED पैनल दिया जाएगा जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन उपलब्ध कराता है। यह फोन HiSilicon किरीन 980 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है जो 7nm FinFET नॉड के साथ आता है। किरीन 980 पहला ऐसा चिपसेट है जो माली 676 जीपीयू के साथ आता है। यह चिपसेट 1.4 जीबीपीएस तक की स्पीड ऑफर करता है। यह फोन EMUI 9.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। वहीं, तीसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें Sony IMX600 सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3650 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W सुपरचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy A90 भारत में 10 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    Huawei P30 Pro और P30 Lite आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें कहां देखें Live

    अब Redmi Go को खरीद पाना हुआ आसान, कंपनी ने की ओपन सेल की घोषणा 

    comedy show banner