Holi Photography Tips: होली के रंगों को स्मार्टफोन में करें कैद, शानदार फोटोग्राफी टिप्स जो तस्वीरों को बना देंगे खास
Holi Photography Tips होली के रंगों में सराबोर होकर हर कोई इन यादगार पलों को अपने स्मार्टफोन में कैद करना चाहता है। आजकल स्मार्टफोन में एडवांस कैमरा फीचर्स दिए जाते हैं। इनकी मदद से आप होली पर बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। अगर आप भी इस होली पर शानदार फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो ये आसान टिप्स आपकी मदद करेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। होली के त्योहार कल मनाया जाना है। लोग बड़े धूमधाम से होली इंजॉय करते हैं। अक्सर होली के रंग और गुलाल में सराबोर लोग इन पलों के अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कैप्चर करना पसंद करते हैं। ये फोटो लोगों के पास याद के तौर पर हमेशा साथ रहती हैं। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से होली के खास पलों को फोटो या फिर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
आजकल सभी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए कई एक से बढ़कर एक फीचर मिलते हैं। इन फीचर्स की मदद से हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो शूट करते हैं। यहां हम आपको ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप होली के रंगों और उड़ते गुलाल में शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं, जिनपर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन मिलेंगे।
एडवांस कैमरा फीचर्स
स्मार्टफोन में आजकल कंपनियां एडवांस कैमरा फीचर्स ऑफर करती हैं। ये कैमरा फीचर्स और लेंस कोई भी एक्शन मिस नहीं करते हैं। इसके साथ ही होली पर बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आप पोर्ट्रेट मोड का भी यूज कर सकते हैं। यह मूड फोटोग्राफी में डेप्थ लेकर आता है, जिससे रंग और सब्जेक्ट ज्यादा बेहतर क्लियरिटी के साथ कैप्चर होते हैं।
स्लो-मोशन मोड
होली के रंग और उड़ते गुलाल वाली वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो स्लो-मोशन में शानदार वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आप स्मार्टफोन में मिलने वाले स्लो-मो फीचर की मदद ले सकते हैं। स्लो मोशन में आप न सिर्फ गुलाल बल्कि पानी और गुब्बारे भी शूट कर सकते हैं।
एक्शन मोड
होली के दौरान सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाने के लिए इधर से उधर भागते हैं। इसके साथ ही लोग डांस और खूब मस्ती भी करते हैं। ऐसे में स्टेबल फोटो और वीडियो के लिए आप एक्शन मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्शन मोड इनेबल कर आप दौड़ते भागते और नाचते हुए भी शानदार ब्लर फ्री फोटोग्राफी कर सकते हैं।
IP68/IP69 रेटिंग आएगा काम
आजकल सभी स्मार्टफोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। यानी ये फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है और पानी और गुलाल से इसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। होली पर आप अपने फोन के कैमरा से बिना किसी परेशानी के फोटोग्राफी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।