Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरव्यू में चीटिंग करवा रहा AI टूल, टेक कंपनियों के लिए बना सिर दर्द

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 07:56 PM (IST)

    अमेरिका में 21 वर्षीय छात्र चुंगिन ने एक अनोखा एआई टूल डेवलप किया है। यह टूल टेक कंपनियों के लिए अब सिर दर्द बनता जा रहा है। टेक कंपनियों में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह टूल ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान सवालों के उत्तर बताने और कोडिंग में हेल्प करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    इंटरव्यू में रियल टाइम सवालों के जवाब देता है एआई टूल

    टेकनोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हर क्षेत्र में नई चुनौतियां भी आ रही हैं। इसके चलते इंटरव्यू प्रोसेस में भी बदलाव की जरूरत है। अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी की 21 वर्षीय छात्र चुंगिन ने एक अनोखा एआई टूल डेवलप किया है। यह टूल टेक इंडस्ट्री में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़े काम है। दरअसर, यह टूल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान चीटिंग करने में मदद करता है। हालांकि, इस टूल को ऑनलाइन इंटरव्यू में वर्चुअल कोडिंग को टेस्ट करने के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी कुछ ही सेकेंड में प्रश्नों के उत्तर पता कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है ये एआई टूल?

    इंटरव्यू में चीटिंग करवाने वाला यह एआई टूल कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चलता है। यह इंटरव्यू के दौरान सवालों को सुनता है और रियल टाइम प्रोसेसिंग के साथ तुरंत जवाब तैयार करता है। यह टूल सही आन्सर देने के साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश अभ्यर्थी के स्क्रीन पर डिस्प्ले भी करता है। इस तरह के टूल से इन दिनों वर्चुअल इंटरव्यू में हो रही चीटिंग से नियोक्ता कंपनियां चिंतित हैं।

    कंपनियों के लिए नई चुनौती

    एआई के बढ़ते प्रयोग से जहां कंपनियों में कार्यकुशलता में ज्यादा तेजी आई है। वहीं, यह टेक्नोलॉजी उनके लिए योग्य उम्मीदवार खोजने में बड़ी मुश्किल भी पैदा कर रही है। टेक इंडस्ट्री में इंटरव्यू लेने वाले एक्सपर्ट की माने तो इस तरह के टूल आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। वे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट के दौरान कोडिंग में नकल पकड़ना मुश्किल हो रहा है।

    इसकी वजह है कि अभ्यर्थी एआई टूल्स की मदद ले रहे हैं। वहीं, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्चर ने कहा कि जब तक हम उम्मीदवार से गहराई से सवाल नहीं पूछते, तब तक हमें यह समझ नहीं आता कि वे एआई का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।

    इंटरव्यू प्रक्रिया में बदलाव

    इंटरव्यू में चीटिंग करवाने वाले इस एआई टूल को करीब 5000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। अब तक चुंगिन इस टूल से करीब-करीब 87 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी कंपनियां इस एआई टूल से निपटने के तरीके खोज रही हैं।

    दूसरी ओर, कई कंपनियां वर्चुअल इंटरव्यू की बजाय फिजिकल इंटरव्यू पर जो रही हैं और अभ्यर्थियों से लाइव कोडिंग करवा रही हैं। इससे वे इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों की रियल टाइम आकलन कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Jio-Airtel ने क्यों की SpaceX से डील, स्टारलिंक के भारत आने से क्या बदल जाएगा; जानें सबकुछ