बिना Wi-Fi और इंटरनेट के देख पाएंगे OTT और Live TV, HMD लॉन्च करेगा D2M टेक्नोलॉजी वाला सस्ता फोन
HMD जल्द भारत में Direct-to-Mobile (D2M) टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन को लो-कॉस्ट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट 1 मई से शुरू हो रहे World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) 2025 में किया जाएगा। प्रसार भारती पिछले काफी समय से D2M टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD ने एलान किया है कि वह Free Stream टेक्नोलॉजी Direct-to-Mobile (D2M) से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। D2M टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स बिना वाई-फाई या इंटरनेट सर्विस के ओटीटी, लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज एक्सेस कर सकते हैं।
इस फोन को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) 2025 में किया जाएगा। इस इवेंट का आयोजन 1 मई से 4 मई तक मुंबई में स्थित Jio World Centre में होना है।
HMD जल्द लॉन्च करेगी D2M टेक्नोलॉजी से लैस फोन
एचएमडी का कहना है कि D2M-टेक्नोलॉजी से लैस फोन मेड एंड डिजाइन इन इंडिया होगा। कंपनी ने बताया कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन लो-कॉस्ट डिजाइन होगा, जिसके चलते इसकी कीमत कम रहेगी। यह फोन तेजस नेटवर्क से पावर्ड डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ रिलीज किया जाएगा।
तेजस नेटवर्क पिछले काफी समय से प्रसार भारती और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर D2M टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है। Tejas Networks कंपनी ही बीएसएनएल के 4जी और 5जी नेटवर्क अपग्रेड कर रही है।
डीटूएम नेटवर्क को लेकर दिल्ली, नोएडा और बेंगलुरु जैसे शहरों में पिछले साल से ही ट्रायल चल रहे हैं। इसे लेकर देशभर में दूसरे चरण की टेस्टिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। हालांकि, अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
क्या है Direct-to-Mobile टेक्नोलॉजी?
Direct-to-Mobile या D2M टेक्नोलॉजी में ब्रॉडकास्ट और ब्रॉडबैंड दोनों को ही इंटीग्रेट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी के ओटीटी, लाइव टीवी, वीडियो-ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज एक्सेस कर पाएंगे।
यह टेक्नोलॉजी काफी हद तक FM रेडियो की तरह काम करेगी, जो सेट फ्रीक्वेंसी पर इंफॉर्मेशन को ट्रांसफर करती है। यह टेक्नोलॉजी सेलुलर नेटवर्क का लोड कम करेगी। इसके लिए फोन में खास रिसीवर लगेगा, जो ब्रॉडकास्ट कंटेंट सिग्नल को रिसीव करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।