8,999 रु में लॉन्च हुआ ये नया 5G फोन, 1,899 रु और 2,199 रु वाले दो 4G फोन भी हुए पेश
HMD ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन HMD Vibe 5G लॉन्च कर दिया है इसके साथ HMD 101 4G और HMD 102 4G फीचर फोन भी आए हैं। Vibe 5G में 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले है। वहीं 4G फोन बेसिक फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। खास बात ये है कि सभी डिवाइस पर कंपनी ने आकर्षक कीमत और कलर ऑप्शन्स ऑफर किए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD Vibe 5G स्मार्टफोन को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही HMD 101 4G और HMD 102 4G फीचर फोन भी पेश किए गए हैं। HMD Vibe 5G एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 5G कनेक्टिविटी, 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ कंपनी ने एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी है। वहीं HMD 101 4G और HMD 102 4G में 2-इंच QQVGA डिस्प्ले, 1,000mAh बैटरी और कलर-मैच्ड कीपैड दिए गए हैं। HMD 102 4G मॉडल में QVGA कैमरा और LED फ्लैश भी है।
HMD Vibe 5G, HMD 101 4G, HMD 102 4G कीमत और उपलब्धता
HMD Vibe 5G की भारत में कीमत 11,999 रुपये रखी गई है, लेकिन ये फिलहाल स्पेशल फेस्टिव प्राइस 8,999 रुपये में उपलब्ध है। HMD 101 4G और HMD 102 4G की शुरुआती कीमत क्रमशः 1,899 रुपये और 2,199 रुपये है। ये फोन देश में HMD India वेबसाइट, चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।
HMD Vibe 5G को ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है और इसमें एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी और इन-बॉक्स केस शामिल है। HMD 101 4G डार्क ब्लू, पर्पल और रेड शेड्स में उपलब्ध है, जबकि HMD 102 4G को डार्क ब्लू, पर्पल और रेड फिनिश में पेश किया गया है।
HMD Vibe 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
HMD Vibe 5G में 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। ये ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T760 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ 4GB LPDDR4x RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे microSD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन स्टॉक Android 15 पर चलता है और इसमें दो साल तक क्वार्टरली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश शामिल है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है।
HMD Vibe 5G में 5,000mAh बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS और USB Type-C पोर्ट है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और नोटिफिकेशन लाइट भी है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का साइज 165×75.8×8.65mm और वजन 190g है।
HMD 101 4G, HMD 102 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
HMD 101 4G और HMD 102 4G में 2-इंच QQVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240 × 320 पिक्सल है। इनमें Unisoc 8910 FF-S चिपसेट है और 16MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे microSD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन S30+ RTOS पर चलते हैं।
HMD 102 4G में बैक पर QVGA कैमरा और फ्लैश दिया गया है। दोनों मॉडल्स में FM रेडियो, MP3 प्लेयर, क्लाउड ऐप्स और लोकल लैंग्वेज सपोर्ट मिलता है। इनमें 1,000mAh रिमूवेबल बैटरी है और ड्यूल SIM सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.0 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट्स को IP52 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।