Move to Jagran APP

आईकॉनिक Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाले फोन की हो रही एंट्री, HMD Skyline अगले महीने हो सकता है लॉन्च

यह बीते महीने की ही बात है जब HMD ने आइकॉनिक Nokia 3210 को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और पुराना फोन नए अंदाज में लाने जा रही है। दरअसल कंपनी इन दिनों Skyline नाम से एक नए फोन पर काम कर रही है। इस फोन का पहला रेंडर सामने आया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Mon, 10 Jun 2024 12:56 PM (IST)
आईकॉनिक Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाले फोन की हो रही एंट्री, HMD Skyline अगले महीने हो सकता है लॉन्च
आईकॉनिक Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाले फोन की हो रही एंट्री

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global को नोकिया स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अपनी नई पेशकश को खास बनाने पर काम कर रही है।

यह बीते महीने की ही बात है जब कंपनी ने आइकॉनिक Nokia 3210 को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और पुराना फोन नए अंदाज में लाने जा रही है।

Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाला फोन

दरअसल, कंपनी इन दिनों Skyline नाम से एक नए फोन पर काम कर रही है। इस फोन का पहला रेंडर सामने आने के साथ ही इस फोन को लुक iconic Nokia Lumia 920 से मिलता हुआ पाया गया है। इस फोन को कंपनी अगले महीने लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः HMD Tomcat के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन, Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट से होगा लैस

किन खूबियों के साथ आ सकता है फोन (संभावित)

  • HMD Skyline की खूबियों को लेकर भी कुछ जानकारियां सामने आई हैं-
  • एचएमडी का यह फोन FHD+ 120hz OLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
  • कंपनी के इस नए फोन को Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है।
  • HMD Skyline को कंपनी 108mp मेन कैमरा के साथ ला सकती है। सेल्फी के लिए फोन 32mp फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।
  • HMD Skyline को 4900mah बैटरी के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। फोन 33w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा सकता है।
  • रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 8gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
  • Nokia Lumia 920 डिजाइन वाला यह फोन गूगल के लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः 25 साल बाद फिर लौटा Nokia 3210, नए रंगों के साथ ताजा हो रही पुरानी यादें