Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Tomcat के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन, Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट से होगा लैस

    Updated: Mon, 20 May 2024 05:17 PM (IST)

    HMD Tomcat के नाम से लाए जा रहे फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा जिसको 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। एक एक्स यूजर ने एचएमडी के फोन की तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोन फैबुला डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    HMD एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। (Image-X)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, इस फोन को फैबुला डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को कंपनी नोकिया की Lumia सीरीज की यादों को ताजा करने के लिए लेकर आ रही है। फिनिश ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि डिवाइस पर इन दिनों काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन के स्पेक्स की डिटेल सर्टिफिकेशन साइट्स पर सामने आई है।

    HMD Tomcat की डिटेल आई सामने

    HMD Tomcat के नाम से लाए जा रहे फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा, जिसको 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। एक एक्स यूजर ने एचएमडी के फोन की तस्वीरें शेयर की हैं।

    यह फोन फैबुला डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। जो यूजर्स को Lumia 920 की याद दिलाता है। यह फोन माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता था। अपकमिंग फोन बॉक्सी डिजाइन के साथ छोटे बैजल्स के साथ देखा गया है। फोन ग्रीन, ब्लू, येलो और पिंग शेड्स में पेश किया जाएगा।

    HMD Tomcat स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश को सपोर्ट करने वाली फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

    इसमें 8GB/12GB+ 256GB स्टोरेज के साथ 4nm आर्किटेक्चर पर काम करने वाला Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा।

    इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ देखा जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर दिया जाएगा।

    अपकमिंग फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट 4,900mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC कनेक्टिविटी, डुअल स्पीकर्स दिए जाएंगे। इसे IP67 की रेटिंग भी मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- सेकेंड हैंड फोन कहीं पहुंचा न दे जेल! डिवाइस चोरी का है या नहीं, खरीदारी से पहले चुटकियों में लगाएं पता