Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Pulse Pro को मिला एंड्रॉइड 15 अपडेट, नए फीचर्स के साथ बदलेगा यूजिंग एक्सपीरियंस

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:00 AM (IST)

    HMD Pulse Pro के लिए एंड्रॉइड 15 अपडेट का साइज 3.12GB है। अपडेट का चेंजलॉग फीचर्स और इंप्रूवमेंट की लिस्ट दिखाता है। यह अपडेट फर्मवेयर संस्करण v2.370 लेकर आया है। इसमें दिसंबर एंड्रॉएड सुरक्षा पैच शामिल है। इसमें ऑप्टिमाइज सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ बेहतर और फास्ट एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें शामिल अडेप्टिव बैटरी इम्प्रूवमेंट्स स्मार्टपावर मैनेजमेंट और एफिशिएंसी ऑफर करते हैं।

    Hero Image
    HMD Pulse Pro को ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में पेश किया जाता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD लगातार अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। लेकिन फिलहाल कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर रोडमैप क्लियर नहीं है। हालांकि एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने चुपचाप अपने HMD Pulse Pro स्मार्टफोन के लिए Android 15 स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यह नवीनतम अपग्रेड पाने वाला पहला HMD-ब्रांडेड फोन भी बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HMD Pulse Pro एंड्रॉइड 15 अपडेट

    HMD Pulse Pro के लिए एंड्रॉइड 15 अपडेट का साइज 3.12GB है। अपडेट का चेंजलॉग फीचर्स और इंप्रूवमेंट की लिस्ट दिखाता है। यह अपडेट फर्मवेयर संस्करण v2.370 लेकर आया है। इसमें दिसंबर एंड्रॉएड सुरक्षा पैच शामिल है। इसमें ऑप्टिमाइज सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ बेहतर और फास्ट एक्सपीरियंस मिलता है। अपडेट में क्विकर ऐप लॉन्च स्पीड्स और बेहतर बैटरी लाइफ मैनेजमेंट मिलता है। इसमें प्राइवेसी को लेकर भी कुछ चीजें शामिल की गई हैं। इसमें ऑटोमैटिक परमिशन रीसेट, इनहान्स डेटा इन्क्रिप्शन मिलता है।

    नए फीचर्स बेहतर करेंगे एक्सपीरियंस

    इसमें शामिल अडेप्टिव बैटरी इम्प्रूवमेंट्स स्मार्टपावर मैनेजमेंट और एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। एडवांस नोटिफिकेशन कंट्रोल यूजर्स को ऐप कंट्रोल, इवेंट और अलर्ट भेजने की परमिशन देता है। इसका मकसद डिस्ट्रैक्शन को कम करना है। हालांकि, यह अपडेट ग्लोबल जारी किया जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इसे बैचों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मतलब है कि अपडेट को हर यूनिट तक पहुंचने में कुछ वक्त लग सकता है।

    HMD Pulse Pro स्पेसिफिकेशन

    HMD Pulse Pro को ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में पेश किया जाता है। इसमें 6.65 इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB तक की रैम दी गई है। फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Pulse Pro में 50MP कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi ac, Bluetooth 5.0, NFC, और GPS कनेक्टिविटी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- यूनीक कैमरा डिजाइन के साथ लॉन्च होगा Galaxy S25 Slim, Samsung ने कर ली बड़ी तैयारी

    comedy show banner
    comedy show banner