41 मेगापिक्सल से लैस Nokia Pureview 808 नए अवतार के साथ मार्केट में दे सकता है दस्तक
HMD ने प्योरव्यू का ट्रेडमार्क भी खरीद लिया है। यह दुनिया का पहला फोन था जो 41 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल ने एंड्रॉइड के साथ मार्केट में वापसी की थी। अब कंपनी अपने एक और पुराने फोन को नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। आपको नोकिया का 808 फोन को याद ही होगा। इस फोन की खासियत इसका कैमरा था। फोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। यह फोन एक बार फिर से मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। आपको बता दें कि नोकिया 808 प्योरव्यू को 6 साल पहले लॉन्च किया गया था। उस समय यह सिम्बियन ओएस पर काम करता था।
नए अवतार में लॉन्च होगा नोकिया 808:
नोकिया के फोन बनाने का लाइसेंस HMD ग्लोबल के पास है। अब HMD ने प्योरव्यू का ट्रेडमार्क भी खरीद लिया है। यह दुनिया का पहला फोन था जो 41 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था। इससे हाई रेजोल्यूशन के साथ फोटोज क्लिक की जा सकती थीं। इसका कैमरा कार्ल जेईस ऑप्टिक्स को सपोर्ट करता था। इसमें कई फीचर्स दिए गए थे जो कैमरा क्वालिटी को और बेहतर बनाते थे। इसमें डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन, माइक्रो फोकस और टच फोकस जैसे फीचर्स शामिल थे। इस फोन को भारत में 41,329 रुपये में लॉन्च किया गया था।
अन्य फीचर्स: इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 360X640 है। इस फोन में 512MB रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।