Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1450 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Nokia के दो फीचर फोन, कीमत 1849 से शुरू, जानें डिटेल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 04:11 PM (IST)

    एक नया फीचर फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए नोकिया फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 2G लॉन्च हुए हैं। ये दोनों ही नोकिया के फीचर फोन में हैं। फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस की कीमत 1849 रुपये से शुुरू होती है।

    Hero Image
    1450 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Nokia के दो फीचर फोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने नोकिया ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने दो नए फीचर फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 2G को पेश किया है।

    भारतीय ग्राहक नोकिया के इन दोनों ही फीचर फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। आइए जल्दी से इन दोनों नए फीचर फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 2G की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 150 2G की खूबियां (कीमत-2,699)

    • Nokia 150 2G को पॉलिकार्बोनेट डिजाइन के साथ लाया गया है।
    • फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसे IP52 की रेटिंग के साथ लाया गया है।
    • फोन को VGA rear camera और फ्लैश लाइट के साथ लाया गया है।
    • फोन में 2.4-inch QVGA डिस्प्ले और 240x320 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
    • Nokia 150 में 4MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे बढ़ाकर 32GB तक कर सकते हैं।
    • फोन में FM Radio and MP3 Player की सुविधा मिलती है।
    • Nokia 150 को 1,450 mAh बैटरी के साथ लाया गया है।
    • फोन को Charcoal, Cyan और Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    Nokia 130 Music की खूबियां (कीमत-1849 से शुरू)

    • Nokia 130 Music को पॉलिकार्बोनेट डिजाइन के साथ लाया गया है।
    • फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसे IP52 की रेटिंग के साथ लाया गया है।
    • फोन को VGA rear camera और फ्लैश लाइट के साथ लाया गया है।
    • फोन में 2.4-inch QVGA डिस्प्ले और 240x320 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
    • Nokia 130 Music में 4MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे बढ़ाकर 32GB तक कर सकते हैं।
    • फोन में वायरलेस FM Radio and MP3 Player की सुविधा मिलती है।
    • Nokia 130 Music को 1,450 mAh बैटरी के साथ लाया गया है।
    • फोन में डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा मिलती है।
    • Nokia 130 Music को तीन कलर ऑप्शन Dark Blue, Purple और Light Gold में खरीद सकते हैं।
    • फोन को Purple और Light Gold वेरिएंट 1,949 रुपये में खरीद सकते हैं।