Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teacher’s Day: AI के साथ कितना बदल जाएगा एजुकेशन सिस्टम, टीचर्स पर होगा क्या प्रभाव

    एआई ने बीते कुछ महीनों में हर फील्ड में अपना नाम बनाया है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एआई ने शिक्षा जगत को प्रभावित किया है। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि क्या एआई टीचर्स को भी प्रभावित कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 05 Sep 2023 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    Happy Teacher’s Day: AI के साथ कितना बदल जाएगा एजुकेशन सिस्टम, टीचर्स पर होगा क्या प्रभाव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज का दिन पूरे भारत में टीचर्स डे के रुप में मानाया जाता है। पिछले कुछ सालों में शिक्षा के स्तर और तरीके में काफी बदलाव आया है। हालांकि बीते कुछ महीनों में एआई ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया गया है। शिक्षा क्षेत्र भी इसके असर से प्रभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ समय में एआई ने लर्निंग के तरीकों को बदलकर रख दिया है। आज हम जानेंगे कि शिक्षा के क्षेत्र में एआई ने क्या योगदान दिया है। आइये शुरू करते हैं।

    हर स्टूडेंट पर खास ध्यान

    • एआई के आने से पुरानी शिक्षा प्रणाली में काफी बदलाव देखने को मिला है। इसकी मदद से हर एक छात्र पर खास ध्यान रखने की सुविधा मिलती है।
    • पुरानी शिक्षा प्रणाली में जहां अक्सर स्टूडेंट्स की पर्सनल ग्रोथ और उनकी कमजोरियों पर अलग से ध्यान नहीं दिया जाता है। मगर एआई के साथ ये समस्या खत्म हो गई है, क्योंकि यह हर एक स्टूडेंट पर ये खास ध्यान देगा।
    • इसका मतलब एआई टीचर स्टूडेंट्स की जरूरतों और क्षमताओं काम करता हैं, जिससे हमें हमें ग्रोथ में मदद मिलेगी।

    आसानी से हो सकते हैं इवेल्यूएशन

    • जब हम सैकड़ों बच्चों के असाइंनमेंट को चेक करते हैं तो हमे काफी लंबा समय लगता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एआई की मदद से इस काम को कुछ ही समय में किया जा सकता है।
    • जी हां एआई इसमें मदद कर सकता है और एआई इवेल्यूएशन डिवाइस का उपयोग करके टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के काम को आसानी से और जल्दी चेक करके ग्रेड दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Happy Teachers Day 2023 WhatsApp Status: अपने शिक्षकों को इन तरीको से दें टीचर्स डे की बधाई

    मैनेजमेंट के काम में कर मिलेगी मदद

    • एआई का मदद से टीचर्स के साथ साथ स्कूल मैनेजमेंट को भी काफी मदद मिलती है। क्योंकि यह मैनेजमेंट के काम को भी आसानी से कर सकता है।
    • इसमें इनरोलमेंट, रिकॉर्ड-कीपिंग और शेड्यूलिंग जैसे कामों को ऑटोमेटिक करना शामिल है। इससे हमारे टीचर्स को हमें पढ़ाने के लिए अधिक समय मिल सकता है।

    एआई कंटेंट और करिकुलम

    • एआई ने केवल टीचर्स को ही नहीं ब्लकि करिकुलम को भी प्रभावित करता है।
    • यह कंटेंट और करिकुलम को बदलने की क्षमता भी रखता है, जिससे यह हर स्टूडेंट के लिए अलग और खास बन सकें।
    • एआई ऐसे कंटेंट की सलाह देता है, जो स्टूडेंट्स के हिसाब से कस्माइज कंटेंट देता है कि छात्र को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता है।