Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Teachers Day 2023 WhatsApp Status: अपने शिक्षकों को इन तरीको से दें टीचर्स डे की बधाई

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 08:41 AM (IST)

    हर साल 5 सितंबर को हम टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाते हैं। हम सब स्कूल और कॉलेज में अपने अध्यापकों और गुरूओं को इस बात की बधाई देकर आज का दिन सालों से मनाते आ रहे हैं। मगर इस बार अगर आप अपने टीचर से दूर है तो आप उन्हें WhatsApp मैनेज और स्टेटस फेसबुक के जरिये इस बड़े दिन की बधाई दे सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Teachers Day 2023 WhatsApp Status: अपने शिक्षकों को इन तरीको से दें टीचर्स डे की बधाई

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टीचर्स डे हम सब के जहन में एक यादगार पल रहा है, खासकर जब हम स्कूल में होते है और अपनी क्लास टीचर के साथ इस खास दिन को मनाते थे। वैसे ये खास दिन किसी एक अध्यापक का नहीं है। यह दिन हर उस सही गुरूओं का है, जिसने हमें जीवन में कोई ना कोई शिक्षा दी है, चाहे वो कोई सीख हो या कोई सबक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही हम सालों से इस दिन को बड़े मन से मनाते आ रहे हैं, लेकिन इसके पीछे की कहानी अभी भी कई लोग नहीं जानते हैं। आइये जानते हैं, आखिर क्यों टीचर्स डे इतना खास है।

    क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

    टीचर्स डे या शिक्षक हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन इस लिए खास है क्योंकि यह देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। इस दिन को डॉ. राधाकृष्णन के याद में मनाया जाता है। साथ ही उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने हमें जीवन में किसी ना किसी तरह से सही राह दिखाई है। यहां हम आपकी सहुलियत के लिए कुछ पोस्ट के विकल्प दे रहें है।

    WhatsApp पर कैसे दें बधाई

    अगर आप अपने टीचर को बधाई देना चाहते हैं तो WhatsApp एक सही जरिया हो सकता है। आप उन्हें पर्सनल मैसेज या स्टेजस के जरिए बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ स्टीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके स्टीकर्स सेक्शन में मिलते हैं।

    Facebook और Instagram पर कैसे दें बधाई

    अगर आपके पास अपने टीचर का कोई नंबर नहीं है और आप उनसे Facebook और Instagram पर जुड़े हैं तो स्टोरीज आपको लिए एक सही विकल्प हो सकती है। ऐसे में आपको बस अपने मन मुताबिक एक स्टोरी लगानी है और आप आसानी से उनको टैग करते हुई बधाई दे सकते हैं।