Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST के बाद टीवी से लेकर फ्रिज तक की घटेंगी कीमतें, जानें आपकी कितनी होगी बचत

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:14 PM (IST)

    GST काउंसिल ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामन पर अपने टैक्स नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद छोटी टीवी और लिथियम आयन बैटरीज पर 28 की जगह 18 फीसद GST लगेगा।

    GST के बाद टीवी से लेकर फ्रिज तक की घटेंगी कीमतें, जानें आपकी कितनी होगी बचत

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप टीवी, फ्रिज से लेकर वॉटर हीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। GST काउंसिल ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामन पर अपने टैक्स नियमों में बदलाव किया है। दरअसल, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कई सामानों पर GST की दरें घटेंगी। इस बदलाव के बाद छोटा टीवी और लिथियम आयन बैटरीज पर 28 की जगह 18 फीसद GST लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया जिन सामानों पर GST की नई दर लागू होंगी उनमें रेफ्रिजरेटर, 25 इंच तक का टीवी, लिथियम आयन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, फ्रूट ग्राइंडर, मिक्सर, वाटर हीटर, इमर्शन रॉड, हेयर ड्रायर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान शामिल हैं। इन सभी सामानों पर 28 की जगह 18 फीसद GST लगेगा। इन सामानों पर जारी GST की सस्ती दर 27 जुलाई से लागू हो जाएगी।

    इससे पहले इन सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 28 फीसद का GST लगाया गया था। सरकार के इस फैसले से उन यूजर्स को राहत मिली है जो सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी करते हैं। यानी अगर आप 25 इंच से छोटा टीवी खरीदते हैं तो इस पर 28 फीसद GST की जगह 18 फीसद GST लगेगा। जाहिर है इससे यह टीवी आपको पहले की तुलना में ज्यादा सस्ता मिलेगा। हालांकि, इससे बड़े इंच का टीवी खरीदने के लिए आपको अपनी जेब हल्की करनी होगी, क्योंकि 25 इंच से बड़े टीवी पर 28 फीसद GST आपको देना होगा।

    GST में किए बदलाव में छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे प्रेस ऑयरन, इमर्शन रॉड, हैयर ड्रॉयर की कीमतों में भी गिरावट होगी। इसके अलावा वैक्यूम क्लिनर और वॉटर हीटर के दाम भी सस्ते होंगे। ऐसे में अगर आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने जा रहे हैं, तो आपको इस बदलाव का जरूर फायदा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

    अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

    6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च