Elon Musk ने किया कन्फर्म...टेक्स्ट से बनेगी वीडियो, Grok में जल्द मिलेगा ये फीचर
एलन मस्क ने पुष्टि की है कि ग्रोक में जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर मिलेगा। यह सुविधा अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। यूजर्स अब टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए वीडियो बना सकेंगे जिसके लिए उन्हें स्टैंडअलोन ग्रोक ऐप डाउनलोड और सब्सक्राइब करना होगा। सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स के लिए यह सुविधा पहले उपलब्ध होगी जिसके लिए 30 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन टूल का नया वर्जन Veo 3 पेश किया था जिसके बाद अब Elon Musk का ग्रोक भी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ऐसी ही सुविधा लेकर आ रहा है। दरअसल, ग्रोक में भी आपको जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर मिलने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह नया फीचर अक्टूबर 2025 में पेश किया जाएगा।
एलन मस्क ने भी इस घोषणा को रीपोस्ट किया है और बताया है कि यह फीचर न सिर्फ ग्रोक ऐप में बल्कि ग्रोक प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होने वाला है। मस्क ने पोस्ट में बताया कि जल्द ही यूजर्स ग्रोक पर वीडियो बना सकेंगे। बस इसके लिए आपको स्टैंडअलोन @Grokapp डाउनलोड करना होगा और सब्सक्राइब करना होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से बनेगी वीडियो
कंपनी ने X पर ग्रोक अकाउंट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी शेयर की है। साथ ही यह भी बताया है कि ग्रोक की वीडियो जनरेशन कैपेबिलिटीज इसके इमेजिन फीचर से पॉवरड होंगी, जो ऑरोरा इंजन पर काम करता है। इसका इस्तेमाल करके यूजर्स सीधे सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से ऑडियो के साथ वीडियो तैयार कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स के लिए यह अक्टूबर में अर्ली एक्सेस के तौर पर शुरू हो जाएगा। यानी यह सिर्फ पेड सब्सक्रिप्शन पर ही मिलेगा, जिसकी कीमत 30 डॉलर पर मंथ है।
अक्टूबर में होगा पहला रोल आउट
यूजर्स स्टैंडअलोन ग्रोक ऐप के जरिए इस नए वीडियो-जनरेशन फीचर तक पहुंचने के लिए वेटिंग लिस्ट भी ज्वाइन कर सकते हैं। xAI का कहना है कि सुपर ग्रोक का यह अपडेट सबसे पहले अक्टूबर में यूजर्स को मिल सकता है और शुरुआती रोलआउट के बाद इसे सभी पेड यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।