Elon Musk ने किया एक और बड़ा एलान, आ रहा बच्चों के लिए AI दोस्त 'Baby Grok'
एलन मस्क की कंपनी xAI जल्द ही बच्चों के लिए एक खास AI चैटबॉट बेबी ग्रोक लॉन्च करने जा रही है। यह मौजूदा Grok का किड-फ्रेंडली वर्जन होगा जो बच्चों को सुरक्षित और मनोरंजक AI अनुभव देगा। बेबी ग्रोक बच्चों की भाषा और रुचि के अनुसार कंटेंट पेश करेगा। इससे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकेंगे और उनकी रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok काफी ज्यादा चर्चा में है। X पर लोग ट्वीट कर इससे निडर होकर सवाल पूछ रहे हैं और वह तुरंत इसके जवाब दे रहा है। इसी बीच अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने एक और बड़ा एलान कर दिया है। दरअसल, मस्क ने 20 जुलाई की सुबह एक ट्वीट में बताया है कि अब उनकी कंपनी xAI एक डेडिकेटेड किड्स फ्रेंडली बेबी ग्रोक ऐप भी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं कि यह बेबी ग्रोक क्या है और इससे बच्चों को क्या फायदा होने वाला है।
क्या है Baby Grok?
दरअसल ‘Baby Grok’ और कुछ नहीं बल्कि यह मस्क की मौजूदा AI चैटबॉट Grok का एक किड-फ्रेंडली वर्जन हो सकता है। यह ऐप बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशनल और एंटरटेनिंग AI एक्सपीरियंस दे सकता है। इतना ही नहीं यह ऐप बच्चों की भाषा, समझ और रुचि के अनुसार भी कंटेंट पेश कर सकता है।
We’re going to make Baby Grok @xAI, an app dedicated to kid-friendly content
— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025
Baby Grok ऐप से बच्चों को क्या फायदा?
Baby Grok बच्चों के लिए एक सेफ AI चैटबॉट बन सकता है, जो बिना किसी गंदे कंटेंट के सिर्फ उनके लिए बेस्ट जानकारी पेश करेगा। इसके साथ ही इस ऐप से बच्चे खेल-खेल में काफी कुछ सीख पाएंगे। इसमें एजुकेशनल गेम्स, क्विज और स्टोरी टेलिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जो बच्चों की सीखने की क्षमता को बूस्ट करेंगे।
इसके अलावा AI से बात करने से बच्चों की लैंग्वेज, रीजनिंग और सवाल पूछने की आदत बनेगी जो उनकी क्रिएटिव सोच के लिए फायदेमंद है। वहीं, ऐप में कुछ पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे माता-पिता ऐप पर निगरानी रख सकें और कंटेंट को कस्टमाइज कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।