Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये सही नहीं है...', व्हाइट हाउस में मस्क के साथ दिखा बेटा, तो नाराज हुई एक्स वाइफ

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 01:54 PM (IST)

    एलन मस्क अपने 4 साल के बेटे X Æ A-Xii को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर आए थे। लेकिन बेटे की मां ग्राइम्स और मस्क की एक्स ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की सार्वजनिक उपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। आपको बता दें कि अलग होने के बावजूद मस्क और ग्राइम्स अपने बच्चों की देखभाल साथ में करते हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क अपने 4 साल के बेटे के साथ व्हाइट हाउस में दिखाई दिए थे। (फोटो- एलन मस्क/X)

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क ने हाल ही में व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने 4 साल के बेटे, X Æ A-Xii के साथ हिस्सा लिया था। जैसे ही मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के साथ अपने काम पर चर्चा की, उनका बेटा ध्यान का केंद्र बन गया, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में ये मोंमेट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया। हालांकि, मस्क की एक्स और X Æ A-Xii की मां कथित तौर पर खुश नहीं दिखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जानी-मानी म्यूजिशियन और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर ग्राइम्स (Grimes) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने थॉट्स शेयर किए। एक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, 'लिल एक्स आज बहुत विनम्र था! आपने उसे बहुत अच्छे से पाला है। वह बहुत क्यूट लगा जब उसने DJT से कहा 'कृपया मुझे माफ़ करें, मुझे पेशाब करना है'।

    उन्होंने इस यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा 'उसे इस तरह पब्लिक में नहीं होना चाहिए, मैंने यह नहीं देखा, मुझे सचेत करने के लिए धन्यवाद। लेकिन मुझे खुशी है कि वह विनम्र था। आह।'

    मस्क और ग्राइम्स के हैं तीन बच्चे

    एलन मस्क और ग्राइम्स (क्लेयर बाउचर) कभी भी ऑफिशियली शादीशुदा नहीं थे, लेकिन एक हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप में थे। उन्होंने 2018 में डेटिंग शुरू की और 2022 में अलग होने से पहले कई सालों तक साथ रहे। अपने समय के दौरान, उनके तीन बच्चे: X Æ A-Xii (उर्फ Lil X) और ताऊ टेक्नो मेकैनिकस (2), और बेटी एक्सा डार्क साइडरैल (3) थे।

    हालांकि दोनों ने अपने अलग होने के कारणों को सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं किया है, फिर भी वे अपने तीन बच्चों का पालन पोषण साथ में करते हैं और एक दोस्ताना रिलेशनशिप रखते हैं। ग्राइम्स ने अपने अलग होने के बावजूद मस्क को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' भी कहा है।

    पिछले महीने, ग्राइम्स ने मस्क के गेमिंग स्किल्स की तारीफ की थी। एक X पोस्ट में, ग्राइम्स ने कहा कि 'सिर्फ अपने पर्सनल प्राइड के लिए, मैं यह बताना चाहूंगी कि मेरे बच्चों के पिता डायब्लो में पहले अमेरिकन ड्र्यूड थे जिन्होंने ज़ीर के अबेटोइर को क्लियर किया और उस सीजन को USA में बतौर बेस्ट एंड किया'।

    यह भी पढ़ें: TikTok पर ट्रंप की रहम का दिखा असर, Google Play Store और Apple App Store पर हुई वापसी