Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल्ट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाले फोन पर डील, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से है लैस

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक शानदार डील मिल रही है। मोटोरोला एज 50 नियो का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 20999 रुपये में बिक रहा है। जबकि लॉन्च के वक्त इसका दाम 23999 रुपये था। एक्सिस और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

    Hero Image
    मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया साल शुरू होते ही ई-कॉमर्स साइट्स पर अनेकों डील ऑफर की जा रही हैं। अगर आप नया 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Neo को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। मिल्ट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन वाले इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स में आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रही जबरदस्त डील

    मोटोरोला एज 50 नियो का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 20,999 रुपये में बिक रहा है। जबकि लॉन्च के वक्त इसका दाम 23,999 रुपये था। एक्सिस और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस पर 13,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसे Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana कलर में खरीदा जा सकता है।

    परफॉर्मेंस और सॉफ्टेवयर

    Edge 50 Neo में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है, जो रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। नियो को पांच साल के ओएस अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।

    कैमरा सेटअप और बैटरी

    मोटोरोला Edge 50 Neo में Sony LYT-700C सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 30x हाइब्रिड जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 4310 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसे 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है।

    डिस्प्ले और डिजाइन

    एज 50 नियो में 6.4 इंच का फ्लैट pOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले है। इसका रेजॉल्यूशन 1.5K और ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है। इसमें मिलने वाली फ्लैट स्क्रीन उन लोगों को पंसद आ सकती है, जिन्हें फ्लैट स्क्रीन वाले फोन चलाना अच्छा लगता है। फोन MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग के साथ आता है। जो इसे ज्यादा टिकाऊ, पानी और धूल से सेफ बनाती है। बैक पर प्रीमियम वीगन लैदर फिनिश मिलता है। 

    यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑफ्शन साबित हो सकता है, जिन्हें कम दाम में दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहिए। यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे हैवी टास्क को आसानी से संभाल लेता है। इसकी कीमत भी बजट रेंज है। 

    यह भी पढ़ें- शानदार डील: नया साल शुरू होते ही iPhone 16 की घटी कीमत, हजारों की बचत का मौका

    comedy show banner
    comedy show banner