Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर महंगे होंगे Airtel के रिचार्ज! कंपनी के MD ने दिया संकेत, कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Airtel के रिचार्ज प्लान एक बार फिर से महंगे हो सकते हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने हाल ही में ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को वित्तीय रूप से स्थिर बनाने के लिए टैरिफ में और सुधार की जरूरत है। एयरटेल देश में 80 मिलियन संभावित पोस्टपेड ग्राहकों को टार्गेट कर रहा है।

    Hero Image
    एयरटेल रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने एक बार फिर से रिचार्ज प्लान महंगे करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में उन्होंने एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि, अगले वित्त वर्ष में उसका पूंजीगत खर्च कम होता रहेगा, क्योंकि 5G रेडियो एक्विपमेंट लगाने का अधिकांश खर्च पहले ही किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचार्ज महंगे होने का संकेत

    विट्टल ने जोर देकर कहा कि फीचर फोन से स्मार्टफोन और प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलाव करने वाले यूजर डेटा खपत और इंटरनेशनल रोमिंग में वृद्धि के मजबूत फैक्टर बने हुए हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को वित्तीय रूप से स्थिर बनाने के लिए टैरिफ में और सुधार की जरूरत की बात कही। यानी एयरटेल रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकता है।

    एयरटेल के बढ़ेंगे ग्राहक- विट्टल

    एयरटेल देश में 80 मिलियन संभावित पोस्टपेड ग्राहकों को टार्गेट कर रहा है। विट्टल का मानना ​​है कि एयरटेल अगले कुछ वर्षों में 50 मिलियन पोस्टपेड यूजर्स को जोड़ सकता है। विट्टल ने कहा कि दिसंबर के अंत में टेलीकॉम कंपनी के 120 मिलियन 5G ग्राहक थे, जो रिलायंस जियो के 170 मिलियन से कम है।

    विट्टल ने कहा कि एयरटेल के 5G यूजर बेस ने 2 जीबी प्रतिदिन प्लान ले लिए हैं। एयरटेल ने गुरुवार को प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) 245 रुपये बताया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है।

    यह भी पढ़ें- होटल या चेंजिंग रूम में हो रही जासूसी! छिपा हो सकता है हिडन कैमरा, सतर्कता बहुत जरूरी

    नेट प्रॉफिट बढ़ा

    एयरटेल का Q3 लाभ साल-दर-साल (Y-o-Y) 505 प्रतिशत बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,442 करोड़ रुपये था। विट्टल ने जोर देकर कहा कि भारत में मोबाइल बिजनेस एयरटेल के कंसोलिडेटेड राजस्व 56 प्रतिशत बनाता है, इसके बाद एयरटेल अफ्रीका 23 प्रतिशत, भारत का गैर-मोबाइल बिजनेस 14 प्रतिशत और इंडस टावर्स 14 प्रतिशत है।

    एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान

    भारती एयरटेल का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में आता है। यह एक इंडिविजुअल प्लान है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS, 50GB डेटा और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ब्लू रिबन बैग कवरेज और अपोलो 24|7 सर्कल सहित एडिशनल बेनिफिट्स भी इसमें मिलते हैं। अनलिमिटेड 5G भी ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स, भर-भरकर मिलते हैं बेनिफिट्स; देखें लिस्ट