Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स, भर-भरकर मिलते हैं बेनिफिट्स; देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:45 AM (IST)

    रिलायंस जियो भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) भारत की तीन बड़ी कंपनियां हैं। इनके पास देश के लगभग हर कोने में 4G नेटवर्क मौजूद है। साथ ही एयरटेल और जियो के पास 5G का नेटवर्क भी देश के ज्यादातर हिस्सों में मौजूद हैं। फिलहाल हम यहां ग्राहकों को इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    यहां हम जियो, एयरटेल और Vi के सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया (Vi) इंडिया में तीन मेजर टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं जिनके पास देश के हर नुक्कड़ और कोने में 4G मौजूद है। इस तरह, ये कंपनियां लगभग पूरे पोस्टपेड मोबाइल मार्केट शेयर पर कमांड करती हैं। आज, हम रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते या सबसे अफोर्डेबल पोस्टपेड प्लान्स पर एक नजर डालेंगे। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के पोस्टपेड प्लान्स कस्टमर्स को 5G ऑफर करते हैं, जबकि Vi के प्लान नहीं करते। आइए प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान

    जियो का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 349 रुपये में आता है। ये एक इंडिविजुअल प्लान है जो कस्टमर्स को 30GB डेटा ऑफर करता है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी बंडल किया गया है। बंडल किए गए एडिशनल बेनिफिट्स जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड हैं।

    भारती एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान

    भारती एयरटेल का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में आता है। यह एक इंडिविजुअल प्लान है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS, 50GB डेटा और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ब्लू रिबन बैग कवरेज और अपोलो 24|7 सर्कल सहित एडिशनल बेनिफिट्स भी इसमें मिलते हैं। अनलिमिटेड 5G भी ऑफर किया जाता है।

    वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान

    वोडाफोन आइडिया का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 451 रुपये में आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर महीने 3000 SMS और 50GB डेटा के साथ आता है, साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है। इसमें 200GB डेटा रोलओवर लिमिट है। Vi गेम्स को एडेड बेनिफिट के रूप में बंडल किया गया है। यूजर्स नीचे बताए गए किसी एक बेनिफिट को चुन सकते हैं:

    3 महीने के लिए Vi Movies & TV, 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 360 दिनों के लिए SonyLIV, 1 साल के लिए SunNXT, 1 साल के लिए EaseMyTrip और 1 साल के लिए Norton मोबाइल सिक्योरिटी।

    तो ये थे जियो, एयरटेल और Vi के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स। आप इन्हें कंपनी की साइट पर जाकर देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: क्या बंद हो रहा है Zomato? क्यों नाम हुआ Eternal, कन्फ्यूज हुए यूजर्स को खुद कंपनी ने बताई 'असली बात'