Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बंद हो रहा है Zomato? क्यों नाम हुआ Eternal, कन्फ्यूज हुए यूजर्स को खुद कंपनी ने बताई 'असली बात'

    फूड-टेक दिग्गज ज़ोमैटो ने गुरुवार को घोषणा की कि वह आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर Eternal करने जा रहा है। ये कदम कंपनी द्वारा आंतरिक रूप से नए नाम का इस्तेमाल शुरू करने के दो साल से ज्यादा समय बाद उठाया गया है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी X पर दी है। इस नेम चेंज पर काफी यूजर्स को कन्फ्यूजन भी हुआ।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 07 Feb 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    Zomato ने पैरेंट कंपनी का नाम बदल दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Zomato' के खुद को 'Eternal Ltd' के रूप में रीब्रांड करने की घोषणा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस नेम चेंज पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं है। बात यहां तक पहुंच गई कि फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी को ये साफ करना पड़ा कि केवल उसकी पैरेंट कंपनी का नाम बदला जाएगा। सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस Zomato ऐप के पहले जैसा ही बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोयल ने गुरुवार को एक्स पर शेयर किए गए सभी शेयरहोल्डर्स को लिखे एक लेटर में कहा, 'हम ज़ोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड/ऐप नहीं) का नाम बदलकर Eternal Ltd करना चाहते हैं।' गोयल ने ये भी कहा कि Eternal में चार मेजर बिजनेस (अब तक) शामिल होंगे - Zomato, Blinkit, District और Hyperpure।

    उन्होंने कहा, 'जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए इंटरनली 'Eternal' (ज़ोमैटो की जगह) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। हमने ये भी सोचा था कि जिस दिन जोमैटो के अलावा कुछ और हमारा मेजर बिजनेस बन जाएगा। उस दिन हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर Eternal कर देंगे। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां हैं।'

    उन्होंने आगे कहा, 'ये केवल नेम चेंज नहीं है; यह एक मिशन स्टेटमेंट है। हमारी पहचान में उकेरा गया एक रिमाइंडर कि हम बने रहेंगे - इसलिए नहीं कि हम यहां हैं, बल्कि इसलिए कि हमें वहां पहुंचना है।'

    शुक्रवार को नेम चेंज को लेकर कन्फ्यूजन बना रहा। इसके बाद जोमैटो ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दोस्तों, Eternal पैरेंट कंपनी है - ऐप जोमैटो ही रहेगा।'

    गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड को लिखे एक लेटर में, जोमैटो लिमिटेड ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के नाम को जोमैटो लिमिटेड से Eternal लिमिटेड में बदलने की मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया, 'कृपया ध्यान दें कि ये परिवर्तन कंपनी के शेयरहोल्डर्स, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और जरूरत के मुताबिक अन्य लागू वैधानिक प्राधिकरणों के अप्रूवल के अधीन है।'

    हालांकि, इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, कुछ यूजर्स ने नाम परिवर्तन की जरूरत पर सवाल उठाए। कई नेटिज़न्स ने इस पर मीम्स भी बनाए।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 4000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और5000mAh बैटरी से है लैस