4000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और5000mAh बैटरी से है लैस
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया में धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5जी फोन पर अभी 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा फेडरल बैंक एचएसबीसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यानी फोन पर सीधे-सीधे 4000 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी कम कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला 5जी स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट समय है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में अभी 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अमेजन पर अभी Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं।
Realme Narzo 70 Turbo 5G ऑफर डिटेल्स
अमेजन इंडिया पर अभी Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन को 13,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इसके साथ ही अमेजन पर कई बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं।
अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, एचएसबीसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 7.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सकता है। हालांकि, यह डिस्काउंट 1000 रुपये तक ही मिलेगा। 3000 रुपये के कूपन डिस्काउंट और बैंक डिस्काउंट के साथ रियलमी के इस फोन को बॉयर्स 12,998 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का अमेजन पे कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का बेनिफिट मिल सकता है। यह आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Realme Narzo 70 Turbo 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.65 प्रतिशत है। रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7300 5G चिपसेट मिलता है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का रियर पैनल में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस कैमरा मॉड्यूल में एक ऑक्सिलरी लेंस भी मिलता है। रियलमी के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, डुअल-बैंड वाई-फाई, GPS, और USB Type C 2.0 पोर्ट मिलता है। रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। रियलमी का कहना है कि यह फोन मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।