Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने जारी किया वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर, AI से देख पाएंगे कपड़े खुद पर कैसे लगेंगे

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:00 PM (IST)

    गूगल ने अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस वर्चुअल ट्राय-ऑन शॉपिंग फीचर शुरू किया है। ये फीचर गूगल सर्च शॉपिंग और इमेजेस में उपलब्ध है। इससे यूजर्स को कपड़ों को वर्चुअली ट्राय करने और पसंदीदा लुक्स को सेव करने की सुविधा मिलेगी। गूगल ने प्राइस ट्रैकिंग फीचर को भी अपग्रेड किया है जिससे यूजर्स खास साइज और कलर के प्रोडक्ट के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं।

    Hero Image
    यूजर्स को कपड़ों को वर्चुअली ट्राई करने के लिए अपनी फोटो डालनी होगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अब अमेरिका में यूजर्स के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस वर्चुअल ट्राय-ऑन शॉपिंग फीचर को रोलआउट कर रहा है। इस फीचर की पहली झलक कंपनी ने मई में हुए अपने Google I/O इवेंट में दिखाई थी। माउंटेन व्यू-बेस्ड इस टेक कंपनी की शॉपिंग ग्राफ पेशकश का हिस्सा ये फीचर अब AI मोड इन सर्च, गूगल शॉपिंग और गूगल इमेजेस में मौजूद प्रोडक्ट लिस्टिंग्स के साथ उपलब्ध है। ये यूजर्स को कुछ आसान स्टेप्स में कई आउटफिट्स वर्चुअली ट्राय करने देता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने प्राइस ट्रैकिंग फीचर को भी अपग्रेड किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स अब वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं आउटफिट्स

    कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि ये वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर अब अमेरिका में रोलआउट हो रहा है। इसके जरिए यूजर्स 'बिलियन्स ऑफ अपैरल आइटम्स' को ट्राय कर सकते हैं जो कंपनी की Shopping Graph में लिस्टेड हैं। खास बात ये है कि ये फीचर AI मोड, गूगल शॉपिंग और गूगल इमेजेस पर मौजूद प्रोडक्ट रिजल्ट्स में जोड़ा जा रहा है।

    जिन यूजर्स को ये फीचर मिला है, वे गूगल शॉपिंग में जाकर किसी भी प्रोडक्ट लिस्टिंग पर टैप कर सकते हैं। AI Mode और Google Images में उन्हें पहले किसी स्टाइल या आउटफिट को सर्च करना होगा, फिर रिजल्ट्स में से एक सेलेक्ट करना होगा। जब ये फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर को 'try it on' का नया आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही यूजर से एक फुल-लेंथ फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा। फोटो अपलोड होने के बाद, गूगल का AI यह दिखाएगा कि वह आइटम यूजर पर कैसा लगेगा।

    वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर यूजर्स को पहले ट्राय किए गए लुक्स को स्क्रॉल करने, फेवरेट्स में सेव करने और दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा भी देता है। ध्यान देने वाली बात है कि ये फीचर एक कस्टम फैशन-बेस्ड इमेज जेनरेशन मॉडल से चलता है, जो इंसानी शरीर और कपड़ों की मोड़, खिंचाव और फिट को अच्छे से समझता है।

    इसके अलावा, गूगल ने अपने प्राइस अलर्ट्स फीचर को भी अपग्रेड किया है जो अब नई प्राइस ट्रैकिंग कैपेबिलिटी के साथ आ रहा है। ये नया वर्जन, जो फिलहाल अमेरिका में शुरू हुआ है, यूजर्स को किसी खास साइज और कलर के प्रोडक्ट के लिए अलर्ट सेट करने की सुविधा देता है, साथ ही उस कीमत के लिए भी जो वे चुकाना चाहते हैं। इससे ट्रैकर तब तक नोटिफिकेशन नहीं भेजेगा जब तक वही साइज और कलर में वो प्रोडक्ट उस तय कीमत पर उपलब्ध न हो।

    गूगल एक नए प्रोडक्ट डिस्कवरी फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स AI Mode में जाकर स्टाइल इंस्पिरेशन या किसी खास मौके के लिए आउटफिट पूछ सकेंगे। फिर चैटबॉट गूगल की Shopping Graph में मौजूद प्रोडक्ट्स को स्कैन करेगा और अपनी विजन मैच टेक्नोलॉजी से ऐसे प्रोडक्ट्स दिखाएगा जो यूजर को पसंद आ सकते हैं। ये फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए इस साल के आखिर में आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: कपड़े बदलो या बैग लटकाओ, Who-Fi से कोई नहीं छुप सकता; जानें क्या है ये नई टेक्नोलॉजी जिसने बढ़ाई चिंता