अब बच्चों के लिए आएगा यूट्यूब और गूगल क्रोम
दुनिया भर में इस्तेमाल किये जा रहे गूगल के यूट्यूब व गूगल क्रोम ब्राउजर को एक नया चेहरा दिया जा रहा है। यह बदलाव बड़ों के लिए नहीं बल्कि खासतौर पर बच्चों के हक में किया जा रहा है।
नई दिल्ली। दुनिया भर में इस्तेमाल किये जा रहे गूगल के यूट्यूब व गूगल क्रोम ब्राउजर को एक नया चेहरा दिया जा रहा है। यह बदलाव बड़ों के लिए नहीं बल्कि खासतौर पर बच्चों के हक में किया जा रहा है।
कंपनी से मिली सूचना के अनुसार गूगल कंपनी अपने सर्च, यूट्यूब और गूगल क्रोम ब्राउजर का एक खास वर्जन तैयार करने जा रही है जो केवल बच्चों के लिए होगा। इंटरनेट पर 12 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए कंपनी ने इन दोनों साइट के ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ वर्जन निकालने का फैसला किया है।
फिलहाल यह नए वर्जन कितने समय में और किस दिन लांच किये जाएंगे इससे सम्बन्धित कोई भी जानकारी गूगल द्वारा प्रदान नहीं की गई है।
पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज से मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।