बंदर कर रहा है व्लॉगिंग...Google के इस नए टूल से आप भी बनाएं ये वायरल वीडियो
Google ने भारत में अपना लेटेस्ट AI वीडियो जेनरेशन टूल Veo 3 पेश कर दिया है। Veo 3 को अब आप Gemini ऐप पर यूज कर सकते हैं लेकिन आपके पास Google AI Pro सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। Google I/O में पहली बार इसे पेश किया गया था जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके और भी बेहतर शॉर्ट वीडियो बना सकता है। चलिए जानें आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में भारत में अपने पावरफुल AI वीडियो जनरेशन टूल यानी Veo 3 को लॉन्च कर दिया है। यह AI वीडियो मॉडल यूजर्स द्वारा दिए गए टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट से हाई-डेफिनेशन वीडियो तैयार कर सकता है। हाल ही में इस टूल का इस्तेमाल करके कई क्रिएटर्स ने ऐसे जानवरों के वीडियो भी बनाएं हैं जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।
खासकर बंदर वाले व्लॉग सबसे ज्यादा वायरल हो रहे हैं। हालांकि ऐसे वीडियो बनाने के लिए आपको AI Pro सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके प्रो सब्सक्रिप्शन का प्राइस 1,999 रुपये पर-मंथ है लेकिन गूगल अभी अपने करोड़ों यूजर्स को फ्री में एक मंथ के लिए यह सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है जिससे आप इसके फायदे जान सकते हैं। चलिए पहले Veo 3 क्या है इसके बारे में जानते हैं...
पहले समझिए क्या है गूगल का Veo 3?
Google के मुताबिक Veo 3 कंपनी का सबसे एडवांस वीडियो जनरेशन मॉडल है, जिससे आप आसान टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट से छोटी, हाई क्वालिटी वाली क्लिप बना सकते हैं। Veo 3 यूजर्स टेक्स्ट या इमेज-बेस्ड प्रॉम्प्ट के बेस पर 720p रिज़ॉल्यूशन पर 8-सेकंड की वीडियो क्लिप बना सकते हैं।
खास बात यह है कि Veo 3 न सिर्फ वीडियो बना सकता है बल्कि इस AI मॉडल से आप वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट और यहां तक कि सिंथेसाइज्ड स्पीच को भी ऐड कर सकते हैं, जिससे ज्यादा इमर्सिव स्टोरीटेलिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
¡Presentamos Veo 3 en España! 🎬 Nuestro modelo de generación de video en Gemini, que te permite crear videos con efectos de sonido. A partir de hoy, empezará a estar disponible para usuarios Pro. Usa Gemini: https://t.co/vsE6no01QP pic.twitter.com/GW4bsazivz
— Google España (@GoogleES) July 3, 2025
देता है दोगुने तेज रिजल्ट
बता दें कि गूगल ने 249.99 डॉलर पर-मंथ AI अल्ट्रा प्लान पर यूजर्स के लिए इस मॉडल को लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में इसने जून में Veo 3 Fast नाम के एक छोटे वर्जन में भी पेश किया गया। यह भारत में 1,999 रुपये पर मंथ पर उपलब्ध है जो ज्यादा किफायती है। Google के अनुसार, यह वर्जन काफी तेजी से वीडियो बना सकता है और बैकएंड अपग्रेड के कारण दोगुने तेज रिजल्ट देता है।
Veo 3 का इस्तेमाल कैसे करें?
Veo 3 का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Android या iOS पर Gemini ऐप डाउनलोड करना होगा और AI Pro प्लान लेना होगा। एक बार सब्सक्राइब करने के बाद यूजर्स हर दिन तीन Veo 3 Fast वीडियो तैयार कर सकते हैं। हालांकि एक बार लिमिट तक पहुंच जाने के बाद, ऐप अपने आप यूजर्स को Veo 2 पर स्विच कर देगा, जो कम फीचर्स वाला एक पुराना वर्जन है लेकिन कुछ वक्त पहले गूगल ने Veo 2 मॉडल के लिए भी कई अपडेट रोल आउट किए हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर बंदर और डॉगी के व्लॉग वाले कई AI वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, Veo 3 से ही ये सभी वीडियो तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Google Search के AI Mode को मिला नया फीचर, डेटा को इंटरैक्टिव चार्ट में करेगा कन्वर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।