Google Search के AI Mode को मिला नया फीचर, डेटा को इंटरैक्टिव चार्ट में करेगा कन्वर्ट
गूगल सर्च के एआई मोड में एक नया फीचर आया है जो डेटा पैटर्न को समझने के लिए इंटरेक्टिव ग्राफ और चार्ट बनाता है। गूगल के अनुसार यह फीचर वित्तीय डेटा का विश्लेषण करने वाले यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा। फिलहाल यह सुविधा Google लैब्स के माध्यम से अमेरिका में उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Search के एआई मोड के लिए गूगल ने नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर डेटा पैटर्न को समझने के लिए इंटरेक्टिव ग्राफ और चार्ट तैयार करता है, जो यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल हैं। दिग्गज टेक कंपनी गूगल का कहना है कि यह फीचर उन यूजर्स के काफी काम आएगा जो फाइनेंशियल डेटा का विश्लेषण करते हैं। यह एआई फीचर किसी भी डेटा को ग्राफिकल रूप में प्रदर्शित करता है।
AI Mode को मिला नया फीचर
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस फीचर को फिलहाल Google Labs के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। आम यूजर्स फिलहाल सिर्फ अमेरिका में इस फीचर को Google Labs के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि डेटा विजुअलाइजेशन फीचर यूजर्स को स्टॉक और म्युचुअल फंड से जुड़े डेटा को आसानी से समझने में मदद करेगा।
इस फीचर के बारे में फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि चैटबॉट खुद ही चार्ट या ग्राफ बनाएगा या यूजर्स को प्रॉम्प्ट लिखना होगा। इस फीचर को लेकर कंपनी ने जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक, यह स्टॉक रिलेटेड किसी क्वेरी पर खुद ही इंटरेक्टिव चार्ट तैयार कर देता है।
इसके साथ ही फाइनेंशियल टॉपिक के अलावा दूसरे टॉपिक पर यह फीचर काम करेगा या नहीं, इसे लेकर भी जानकारी नहीं है। हालांकि, Google का कहना है कि यह फीचर किसी स्पेसिफिक टाइम पीरियड के डेटा को कम्पेयर कर सकता है। यह फीचर डेटा को इंटरेक्टिव ग्राफ के साथ आसानी से समझा सकता है।
गूगल ने दिखाया डेमो
गूगल ने अपने ब्लॉग में इस फीचर को टीज करते हुए शॉर्ट वीडियो जारी किया है। उसमें यूजर एआई मोड में 2024 में ब्लू चिप कंपनियों के स्टॉक परफॉर्मेंस को कम्पेयर करने का प्रॉम्प्ट डालता है। इसके बाद एआई मॉडल अलग अलग कंपनियों के स्टॉक प्राइस को इंटरेक्टिव चार्ट के साथ-साथ टेक्स्ट और टेबल फॉर्मेट में शो करता है। इसके साथ ही यूजर्स इस डेटा से जुड़े और भी प्रश्न एआई से पूछ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।