Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Switch Off होने पर भी अपने एंड्रॉइड फोन को कर सकेंगे ट्रैक, Google ने अपडेट किया अपना ये फीचर

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:25 PM (IST)

    Google ने एड्रॉइंड यूजर्स के लिए एक Find My Device फीचर को अपग्रेड किया है। इसके बाद से इसमें एपल के समान फोन ऑफ होने की स्थिति मं फोन को ट्रैक करने की सुविधा को जोड़ा गया है। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव ना होने की स्थिति में भी यह काम करेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    अब Switch Off होने पर भी अपने एंड्रॉइड फोन को कर सकेंगे ट्रैक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अब iPhone यूजर्स की तरह एंड्रॉइड यूजर्स भी फोन के स्वीच ऑफ होने पर भी अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि Google ने अपना नया फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो एंड्रॉइड यूजर्स को खोए हुए डिवाइसों पर नजर रखने और ढूंढने की सुविधा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इस अपडेट को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    अपडेटेड फाइंड माई डिवाइस

    • अपडेटेड फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क आपके एंड्रॉइड फोन को अन्य संगत डिवाइसों के साथ खोजने में मदद करता है। यह एंड्रॉइड 9 या उसके बाद वाले एंड्रॉइड के साथ आने वले फोन पर काम करता है।
    • यह कंपनी के सबसे बड़े बदलावों में से एक है,जिसमें एडवांस नेटवर्क आपके खोए हुए एंड्रॉइड फोन को ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है, भले ही उसमें सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन न हो।

    यह भी पढ़ें - iPhone 15 Plus से इस मामले में कम होगा iPhone 16 Plus, इस खास फीचर्स की डिटेल आई सामने

    कैसे काम करता है फीचर ?

    • यह ब्लूटूथ प्रॉक्सिमिटी का उपयोग करके आपके आस-पास के डिवाइस का पता लगाकर काम करता है, जो एपल के 'फाइंड माई' नेटवर्क के काम करने के समान है।
    • दुनिया भर में Android यूजर्स की लोकप्रियता को देखते हुए Google का नेटवर्क Apple से कहीं अधिक शक्तिशाली हो सकता है।
    • कंपनी का यह भी कहना है कि किसी खोई हुई वस्तु के पास जितने अधिक डिवाइस होंगे, आपके लिए उसे ढूंढना उतना ही आसान होगा।
    • Googleने दावा किया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के मालिक फोन बंद होने पर भी अपने डिवाइस का पता लगा सकते हैं।
    • अगर आप किसी ऐसे डिवाइस को ढूंढ़ रहे हैं, जो पास में है, तो जैसे ही आप उसके करीब जाएंगे, फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क ऐप में विजिबल संकेत दिखाएगा।
    • कंपनी का कहना है कि मई से एंड्रॉइड यूजर पेबलबी और चिपोलो के ब्लूटूथ ट्रैकर्स के साथ टैग की गई कीज, वॉलेट जैसीच चीजों का पता लगाने में भी सक्षम होंगे।
    • इस साल के अंत में, यूफी, जियो, मोटोरोला और अन्य कंपनियां भी अपने स्वयं के ब्लूटूथ ट्रैकर लॉन्च करेंगी जो नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का सपोर्ट करेंगे।

    यह भी पढ़ें - Motorola Edge 50 Pro और iQOO Neo 9 Pro दोनों में कौन सा फोन बेस्ट, किसमें मिलता है दमदार परफॉर्मेंस