I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले Google होस्ट करेगा 'एंड्रॉयड शो', क्या कुछ होगा खास?
गूगल ने एक नए इवेंट की घोषणा की जो एंड्रॉइड अपडेट्स पर फोकस्ड है। द एंड्रॉयड शो I/O एडिशन नाम का ये इवेंट 13 मई को होगा जो I/O 2025 से एक हफ्ते पहले है। इसमें एंड्रॉयड 16 से जुड़ी कई घोषणाएं होंगी। ये शो गूगल के लिए पहली कोशिश है जहां नई फीचर्स और इनोवेशन्स की झलक मिलेगी जो I/O में और विस्तार से सामने आएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने सोमवार को एंड्रॉइड अपडेट्स के लिए एक नए और डेडिकेटेड इवेंट की घोषणा की, जो इसके एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2025, शुरू होने से एक हफ्ते पहले ब्रॉडकास्ट होगा। The Android Show: I/O Edition नाम वाली इस नई सीरीज में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) — एंड्रॉयड 16 से जुड़ी कई घोषणाएं होंगी। शो 13 मई के लिए कंफर्म है, जो I/O 2025 के 20 मई से शुरू होने से एक हफ्ते पहले है। गूगल साल भर में एंड्रॉयड में छोटे-मोटे अपडेट्स की घोषणा करता है, लेकिन टेंटपोल फीचर्स आमतौर पर गूगल I/O के लिए रिजर्व रहते हैं, ऐसे में द एंड्रॉयड शो माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक जायंट के लिए पहला मौका है।
द एंड्रॉयड शो की डेट
गूगल का कहना है कि द एंड्रॉइड शो: I/O एडिशन मंगलवार, 13 मई को सुबह 10:00 बजे PT (रात 10:30 बजे IST) होगा। प्रेसिडेंट ऑफ एंड्रॉइड इकोसिस्टम समीर समत और एंड्रॉयड की बाकी टीम द्वारा यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम की जाएगी, जहां एंड्रॉयड से जुड़ी कई घोषणाएं होने की उम्मीद है।
फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या घोषणा होगी। माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक जायंट के मुताबिक, ये शो I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले लेटेस्ट इनोवेशन्स और एक्सपीरियंस को लेकर जानकारी देगा।
Get a front row seat to The Android Show: I/O Edition 🍿 May 13, 10 AM PT.
— Android (@Android) April 28, 2025
Meet our team and learn about new experiences coming to Android.
Set a reminder and be the first in the know → https://t.co/z8QLNSYkl6 #TheAndroidShow pic.twitter.com/RTzTOwUtFN
गूगल द्वारा भेजे गए एक मीडिया नोट के मुताबिक, जिसे Android Authority ने एक्सेस किया है, गूगल के समत कहते हैं, 'एंड्रॉइड में नया क्या है, ये हमेशा गूगल I/O का बड़ा हिस्सा रहा है और हम जानते हैं कि लोग उत्साहित हैं! इसलिए हम इस साल के I/O सीजन की शुरुआत एक स्पेशल डीप डाइव- द एंड्रॉइड शो: I/O एडिशन के साथ कर रहे हैं।'
आपको बता दें कि, गूगल I/O 2025 दो दिन का इवेंट होगा, जो मंगलवार, 20 मई और बुधवार, 21 मई को होगा। पिछले ट्रेंड्स के हिसाब से, ये अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई के कीनोट के साथ शुरू होगा। मेजर प्रोडक्ट्स और सॉफ्टवेयर, जैसे एंड्रॉयड 16 और Gemini अपडेट्स को शोकेस किए जाने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।