Move to Jagran APP

Animated Emoji Features: मैसेजिंग ऐप में नया फीचर ला सकता है Google, अब और मजेदार हो जाएगा यूजर्स का अनुभव

पिछले कुछ सालों में Google ने अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप Google Messages में कुछ दिलचस्प फीचर्स को जोड़ा हैं। हाल ही में तकनीकी दिग्गज ने अपने डिफाल्ट मैसेजिंग ऐप मैसेज में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू किया जिससे यूजर्स को कॉन्वर्सेशन थ्रेड में फॉन्ट साइज बदलने की सुविधा मिली थी। फिलहाल कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया एनिमेटेड इमोजी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 11 Jul 2023 04:43 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jul 2023 09:30 PM (IST)
New animated emoji features for messaging app by google

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जानी मानी टेक दिग्गज कंपनी Google भारत में अपने कई प्रोडक्ट पेश करता हैं। इसी में से एक सुविधा गूगल मैसेजेस है, जो हजारों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल खबर आ रही है कि कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है।

loksabha election banner

एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी अब अपने मूल मैसेजिंग ऐप में एक एनिमेटेड इमोजी फीचर का परीक्षण कर रही है। बता दें कि एनिमेटेड इमोजी स्टैंडर्ड इमोजी पर गति में दिखाई देगा, जो स्थिर होते हैं। हालांकि एनिमेटेड इमोजी बातचीत को दिलचस्प बनाने के लिए हैं काम आ सकती है।

कैसे काम करते हैं एनिमेटेड इमोजी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एनिमेटेड इमोजी केवल तभी काम करते हैं जब एक इमोजी भेजा जाता है। इसलिए, इमोजी में टेक्स्ट जोड़ना या एक से अधिक इमोजी भेजना एनिमेशन के रूप में दिखाई नहीं देगा। यह फीचर वॉट्सऐप पर एनिमेटेड इमोजी के काम करने के समान है। व्यक्तिगत रूप से भेजे जाने पर दिल वाला इमोजी धड़कता है, हालांकि, अगर इमोजी में एक टेक्स्ट जोड़ा जाता है या कई दिल वाले इमोजी भेजे जाते हैं, तो चैट पर एनिमेशन दिखाई नहीं देते हैं।

यूजर्स ने दी जानकारी

इस सुविधा को शुरुआत में Reddit यूजर BruthaBeuge द्वारा देखा गया था, जहां रिपोर्ट से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट दिखाता है कि इमोजी एनीमेशन विभिन्न मूड इमोजी के लिए कैसे काम करता है, जैसे रोने और ROFL (रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग)।

इस बीच, एंड्रॉइड यूजर्स मिशाल रहमान को इस सुविधा पर एक टिप मिली, जहां एक यूजर ने बाद में इसके अस्तित्व का खुलासा करते हुए जवाब दिया।रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, यह सुविधा सभी के लिए लाइव नहीं है, इसलिए इसका फिलहाल एरिया आधारित रोलआउट होने की संभावना है।

Google RCS मैसेज को देखना आसान

एक अन्य विकास में Google अपना खुद का एक ब्लू बबल बना रहा है, ताकि एक नोटिशेबल बैज जोड़कर मैसेज में ‘RCS’ कॉन्वर्सेशन की पहचान कर सकें। होम स्क्रीन पर मैसेज आइकन अब ‘RCS’ कॉन्वर्सेशन के लिए प्रोफाइल अवतार के निचले-दाएं कोने में दिखाई देगा, चाहे वह ग्रुप हो या पर्सनल चैट हो। यह आइकन डायनामिक कलर थीम वाले ऐप लोगो का एक सरल वर्जन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.