Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने शुरू की AI Mode में Search Live फीचर की पब्लिक टेस्टिंग, कुछ यूजर्स ने किया स्पॉट

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    गूगल ने AI Mode में Search Live फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गूगल ऐप में Android और iOS पर दिख रहा है। इससे यूजर्स रियल-टाइम वॉयस कन्वर्सेशन कर सकते हैं। ये फीचर कैमरा फीड से सवालों के जवाब देता है लेकिन कैमरा फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। ये Gemini Live जैसा है। AI Mode अभी US तक सीमित है।

    Hero Image
    गूगल ने AI Mode में Search Live फीचर की पब्लिक टेस्टिंग शुरू कर दी है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने AI Mode में Search Live फीचर की पब्लिक टेस्टिंग शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने Android और iOS पर गूगल ऐप में ये फीचर देखा है। Search Live को कंपनी के I/O 2025 कीनोट सेशन में AI Mode के एक्सटेंशन के रूप में अनाउंस किया गया था। Gemini Live की तरह, ये फीचर यूजर्स को सर्च में रियल-टाइम वॉयस कन्वर्सेशन की सुविधा देता है। ये फीचर कैमरा फीड को एक्सेस कर सकता है और उस आधार पर सवालों के जवाब दे सकता है। हालांकि, कैमरा फीचर अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक जायंट ने Search Live फीचर की सार्वजनिक टेस्टिंग शुरू की है। पब्लिकेशन के स्टाफ मेंबर्स ने Search Labs में एनरोल करने के बाद iOS पर इस फीचर को देखा। आपको बता दें कि AI Mode अभी केवल US में उपलब्ध है और कंपनी ने अभी इसे दूसरे एरियाज में विस्तार करने की योजना नहीं बताई है।

    पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जिन यूजर्स को इस फीचर का एक्सेस मिला है, वे गूगल ऐप में सर्च बार के नीचे एक नया वेवफॉर्म आइकन देख पा रहे हैं। इस वेवफॉर्म आइकन पर Gemini स्पार्कल लगा है। ये गूगल लेंस शॉर्टकट को रिप्लेस करता है, जो बायीं ओर गैलरी ओपन करता था।

    जैसा कि गूगल ने I/O में बताया, इस आइकन को टैप करने से Search Live का फुल-स्क्रीन इंटरफेस खुलता है। ये Gemini Live जैसा दिखता है, लेकिन नीचे दो बटन हैं- एक म्यूट करने के लिए और दूसरा कन्वर्सेशन का ट्रांसक्रिप्ट चेक करने के लिए। इस इंटरफेस के खुलने के बाद, यूजर्स वॉयस से AI को सवाल पूछ सकते हैं, और ये उसी तरह जवाब देता है।

    रिपोर्ट में बताया गया कि Search Live को एक्सेस करने का एक और तरीका  है- नया सर्कुलर आइकन, जिसमें मैग्निफाइंग ग्लास और स्पार्कल है, उसे टैप करके AI Mode ओपन करें। AI Mode में यूजर्स टेक्स्ट फील्ड के दायीं ओर वेवफॉर्म आइकन देख सकते हैं। Search Live में चार वॉयस ऑप्शन्स- Cosmo, Neso, Terra, और Cassini हैं, जिन्हें थ्री-डॉट मेन्यू से सेलेक्ट किया जा सकता है।

    यूजर द्वारा सवाल पूछने पर AI उन वेबसाइट्स की लिस्ट दिखाता है, जिनसे जवाब लिया गया। Search Live यूजर से और सवाल पूछकर क्वेरी को रिफाइन करता है और ज्यादा रिलेवेंट जवाब देता है। यूजर्स फॉलो-अप सवाल भी पूछ सकते हैं।

    Search Live बैकग्राउंड में काम कर सकता है, यानी यूजर्स इंटरफेस छोड़कर होम स्क्रीन पर जा सकते हैं और सवाल पूछना जारी रख सकते हैं। फिलहाल गूगल ने AI Mode और Search Live को दूसरे एरियाज में कब विस्तार करना है, इस पर कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Booking New Rule: तत्काल बुकिंग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा टिकट