Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google बंद करने जा रही अपनी ये सर्विस, समय रहते कर लें सभी जरूरी काम

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 12:41 PM (IST)

    अगर आप स्टैडिया गेम खेलते हैं तो जल्द ही आप सेव किए गए अपने टाइटल और गेम का ऐक्सेस खोने वाले हैं। Google Stadia को होने वाले घाटे के चलते गूगल ने इस बंद करने का फैसला किया है। इसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था।

    Hero Image
    Google shuts down its cloud gaming service, Know all details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google 18 जनवरी, 2023 तक अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा Google Stadia को बंद कर रही है। ग्राहकों द्वारा अधिक उत्साह न दिखाने के बाद गूगल ने ये फैसला किया है। इन सेवाओं को यूजर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। गूगल को उम्मीद थी कि वह इन सेवाओं के दम पर जबरदस्त कमाई कर सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि Google Stadia को अक्टूबर 2018 में एक बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था। नवंबर 2019 तक यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के इस फैसले के बाद कई पब्लिसर्स ने अपने गेम को अन्य प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने का फैसला किया है। कुछ प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ये भी बताया है कि वे कैसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर गेम खेल सकते हैं।

    शुरू हुई रिफंड की प्रकिया

    रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्टैडिया स्टोर से खरीदे गए ऐड-ऑन सामग्री के साथ Google स्टोर और गेम के माध्यम से खरीदे गए स्टैडिया हार्डवेयर को वापस कर रही है। रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि इस बदलाव के बाद रिफंड का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और कंपनी 18 जनवरी, 2023 तक अधिकांश रिफंड सेटल कर सकती है।

    गगूल कर रहा कई बदलाव

    Google ने घोषणा की है कि वह वेब ब्राउजर पर जीमेल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ला रहा है। वर्तमान में यह बीटा फॉर्मेट में उपलब्ध है। उपयोगकर्ता डोमेन के भीतर और आपके डोमेन के बाहर एन्क्रिप्टेड ईमेल भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होंगे। Google के अनुसार, इनलाइन इमेज सहित ईमेल बॉडी और अटैचमेंट भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि Google वर्कस्पेस पहले से ही लेटेस्ट क्रिप्टोग्राफ़िक मानकों का उपयोग करता है। आपको बता दें कि क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन Google ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, Google Meet और Google Calendar (बीटा) पर काफी समय से मिल रहा है।

    Google का कहना है कि जिन ग्राहकों के पास Google Workspace एंटरप्राइज प्लस है, वे Gmail क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन (CSE) बीटा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीटा प्रोग्राम के लिए आवेदन जनवरी 2023 तक खुले रहेंगे। उपयोगकर्ताओं को अपना जीमेल सीएसई बीटा टेस्ट एप्लिकेशन जमा करना होगा जिसमें ईमेल पता, प्रोजेक्ट आईडी और टेस्टिंग ग्रुप डोमेन जैसी जानकारी शामिल होगी।

    ये भी पढ़ें-

    कम बजट वाले ये फोन आपको देते हैं महंगे Smartphone का मजा, कीमत शानदार; बैटरी दमदार

    CES 2023: साल के पहले टेक इवेंट में हुईं बड़ी घोषणाएं, तकनीक की दुनिया में क्या होगा खास