Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Search 2.0: बड़ी तैयारी कर रहा गूगल, क्या है सुंदर पिचाई का मास्टर प्लान?

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 03:54 PM (IST)

    न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक समिट में बोलते हुए सुदंर पिचाई ने कहा 2025 तक गूगल सर्च कई ऐसे फीचर्स से लैस हो जाएगा जो यूजर्स को हैरान कर देंगे। उसकी कैपिबिलिटीज अब की तुलना में काफी इनहान्स हो जाएंगी। वह काफी बेहतर तरीके से क्वेरी सॉल्व कर पाएगा। इसमें AI की अहम भूमिका रहने वाली है। इन बदलावों को लेकर और भी कई डिटेल सामने आई हैं।

    Hero Image
    सर्च इंजन मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हो रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने संकेत दिया है कि 2025 तक गूगल सर्च में कई ऐसे फीचर जोड़े जाएंगे। जिनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस तो इनहान्स होगा ही साथ में सर्च इंजन की कैपिबिलिटीज में भी इजाफा होगा। न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक समिट में बोलते हुए सुदंर पिचाई ने कहा, अगले साल तक गूगल सर्च ऐसे फीचर्स से लैस हो जाएगा, जो यूजर्स को हैरान कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा सर्च इंजन आने वाले समय में मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हो रहा है। किसी भी जटिल प्रश्न का जवाब प्राप्त करने के लिए यूजर्स को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

    गूगल सर्च में AI-पावर्ड फीचर्स

    समिट में पिचाई ने बताया कि गूगल सर्च जल्द नए फीचर्स से लैस होगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम मुश्किल प्रश्नों से निपटने में सक्षम होने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे AI इस बदलाव में जरूरी रोल निभाएगा? पिचाई के अनुसार, 2025 के शुरुआती महीनों में ही यूजर्स गूगल के नए सर्च फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

    कंपनी के यह बदलाव उसके अपने सर्च प्लेटफॉर्म के लिए चल रहे 'AI ओवरहाल' का हिस्सा हैं। कंपनी पहले ही AI जेनरेटेड समरी फीचर पेश कर चुकी है, जो किसी भी चीज का जवाब समरी के रूप में देता है। साथ ही गूगल लेंस अब वीडियो बेस्ड कंटेंट को खोजने की परमिशन देता है।

    Google के AI इनोवेशन

    पिचाई ने AI क्षेत्र में बढ़ रहे कंपटीशन पर भी बात की। कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा था कि गूगल को एआई की दौड़ में 'डिफॉल्ट विजेता' होना चाहिए। जिसके जवाब में पिचाई ने गूगल के AI मॉडल का माइक्रोसॉफ्ट के मॉडल के साथ साइड-बाय-साइड कंपेरिजन का प्रस्ताव रखा, जो OpenAI की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

    यह भी पढ़ें- Google ने की NCERT से साझेदारी, 29 भाषाओं में लॉन्च होंगे YouTube चैनल, साइन लैंग्वेज भी होगा शामिल

    जैमिनी का नया वर्जन

    पिचाई ने कहा कि हम कई सारे बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में बहुत से नए इनोवेशन होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, गूगल अपने जैमिनी AI मॉडल का एक अपडेटेड वर्जन पेश करने की योजना बना रहा है, जो अब की तुलना में काफी एडवांस होगा।

    यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने तैयार की हजारों साल तक चलने वाली बैटरी, साइज- 10mm, जानें ये कैसे करती है काम?