Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Unwanted Tracking Alerts: Google का खास फीचर, अब Apple AirTag से ट्रैक होने पर यूजर को मिलेगा अलर्ट

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 09:00 PM (IST)

    Google ने एंड्रॉइड यूजर्स की सेफ्टी के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर को कंपनी ने Unwanted Tracker Detection नाम दिया है। यह फीचर यूजर्स को अज्ञात ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस से ट्रैक होने की स्थिति में एक अलर्ट देगा। इस अलर्ट से यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनकी जासूसी हो रही है। एंड्रॉइड का यह फीचर एपल के प्रोटेक्शन फीचर की तरह काम करेगा।

    Hero Image
    Google rolls out Unwanted Tracking Alerts feature for Android Users check details. (Photo: Google)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बड़े काम फीचर पेश किया है। इस फीचर को अनवांटेड ट्रैकर डिटेक्शन (Unwanted Tracker Detection) नाम से रिलीज किया है, जिससे यूजर्स को अनजान ब्लूटूथ आधारित ट्रैकर से ट्रैक होने का पता लगा पाएंगे। इस फीचर को Android 13 यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किए जा रहे खास फीचर से Apple AirTag ट्रैकर से हो रही अनवांटेड ट्रैकिंग का भी पता चल जाएगा। गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google IO 2023 में इस फीचर को रिवील किया था।

    ब्लूटूथ ट्रैकर से नहीं होगी जासूसी

    ब्लूटूथ ट्रैकर से अब किसी दूसरे की जासूसी करना आसान नहीं होगा। अपने ब्लॉग में गूगल ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रैकर से एंड्रॉइड यूजर्स को ऑटोमेटिक अलर्ट मिलेगा। एंड्रॉइड यूजर्स की डिस्प्ले पर एक अलर्ट मिलेगा पॉप अप होगा, जिस पर क्लिक कर यूजर्स मैप में देख पाएंगे कि ट्रैकर उनके साथ कहां कहां मौजूद था। इसके साथ ही प्ले साउंड के ऑप्शन से यूजर्स ट्रैकर को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

    एंड्रॉइड का यह अनवांटेड ट्रैकर डिटेक्शन फीचर एपल के प्रोटेक्शन फीचर की तरह काम करेगा। एपल का यह फीचर यूजर्स को AirTag से ट्रैक होने पर अलर्ट देता है। अब एंड्रॉइड यूजर्स को भी अज्ञात ट्रैकर से ट्रैक होने का अलर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं अलर्ट के साथ डिवाइस का सीरियल नंबर और ट्रैकर रखने वाले यूजर के फोन नंबर के आखिरी चार डिजिट भी दिखाई देंगे।

    एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया यह फीचर यूजर्स को उनके आस-पास एयरटैग होने पर अलर्ट देगा। जैसे ही आपको ट्रैकर का पता चल जाएगा तो आप मैन्युअली इसे बंद कर सकते हैं। इससे आप अपनी ट्रैकिंग को रोक सकते हैं।