AI in Search: Google सर्च को मिला AI Mode, जटिल सवालों के भी देगा जवाब; ChatGPT से है मुकाबला
गूगल अपने सर्च प्रोडक्ट को AI के जरिए नया रूप दे रहा है। क्योंकि Perplexity और OpenAI का ChatGPT तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। Google I/O 2025 में CEO सुंदर पिचाई ने AI Mode की घोषणा की। इसे US में सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ये जटिल सवालों के लिए एडवांस्ड रीजनिंग और रियल-टाइम डेटा देता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने फ्लैगशिप सर्च प्रोडक्ट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नया रूप दे रहा है। क्योंकि, Perplexity और OpenAI का ChatGPT जैसे राइवल पॉपुलर हो रहे हैं और यूजर्स के इंफॉर्मेशन सर्च करने का तरीका बदल रहा है। अब गूगल ने AI Mode रोल आउट किया है, जो एंड-टू-एंड AI सर्च एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। CEO सुंदर पिचाई ने 20 मई को Google I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे US के सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करने की घोषणा की है।
पिचाई ने कहा, 'ये सर्च का पूरी तरह से नया रूप है, जिसमें एडवांस्ड रीजनिंग है। आप लंबे और जटिल सवाल पूछ सकते हैं... AI Mode में हम अपनी फ्रंटियर कैपेबिलिटीज को सर्च में लाएंगे।'
गूगल ने मार्च 2025 में AI Mode को एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर पर पेश किया था, जो तब चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध था। पिचाई ने बताया कि शुरुआती टेस्टर्स ने इस फीचर पर ट्रेडिशनल सर्च से दो से तीन गुना, कभी-कभी पांच गुना लंबे और जटिल सवाल पूछे।
AI Mode, सर्च रिजल्ट्स पेज पर डेडिकेटेड टैब के जरिए उपलब्ध है। ये कंपनी के AI मॉडल्स की एडवांस्ड कैपेबिलिटीज को नॉलेज ग्राफ, रियल-टाइम सोर्सेज़ और अरबों प्रोडक्ट्स की शॉपिंग जानकारी जैसे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स के साथ जोड़ता है।
ये 'क्वेरी फैन-आउट' तकनीक का उपयोग करता है, जो सवाल को अलग-अलग सबटॉपिक्स में बांटता है और कई डेटा सोर्सेज पर एक साथ सर्च करता है। फिर ये रिजल्ट्स को एक आसान-समझने-वाला जवाब देता है।
ये फीचर गूगल के AI-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस, AI Overviews, पर बेस्ड है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। AI Overviews सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर किसी टॉपिक का AI-जेनरेटेड क्विक समरी और डीप लिंक्स देता है। ये फीचर्स अब तक Gemini 2.0 के कस्टम वर्जन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब इन्हें मार्च 2025 में पेश किए गए Gemini 2.5 में अपग्रेड किया जाएगा।
गूगल AI Overviews का रोलआउट भी बढ़ा रहा है, जिसे अब 1.5 बिलियन से ज्यादा मंथली यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। ये 200 से ज्यादा देशों और 40 भाषाओं में उपलब्ध है।
पिचाई ने कहा, 'Google Search दुनिया में किसी भी प्रोडक्ट से ज्यादा लोगों तक Gen AI ला रहा है। हमारे बड़े मार्केट्स, जैसे US और भारत में, AI Overviews उन सवालों में 10 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ ला रहे हैं, जहां ये दिखते हैं। खास बात ये है कि समय के साथ ये ग्रोथ बढ़ी है। ये पिछले दशक में सर्च की सबसे सफल लॉन्च में से एक है।'
AI Mode: सर्च में अगला कदम
गूगल सर्च टीम की हेड लिज़ रीड ने कहा कि भविष्य में AI Mode के कई फीचर्स और कैपेबिलिटीज को AI Overviews में कोर सर्च एक्सपीरियंस में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'AI Mode सर्च के भविष्य की झलक है।'
पिछले हफ्ते, गूगल ने घोषणा की कि कुछ यूजर्स के लिए होमपेज पर नया AI Mode बटन टेस्ट कर रहा है, जो 'I’m Feeling Lucky' बटन को रिप्लेस करता है। ये सर्च में AI की बढ़ती भूमिका को दिखाता है।
AI के सर्च में सेंटर में आने से एक्यूरेसी और रिलायबिलिटी की उम्मीदें बढ़ी हैं, खासकर पिछले साल AI Overviews के विवादास्पद लॉन्च के बाद, जब कई अजीब और गलत रिज़ल्ट्स वायरल हुए थे। मीडिया ब्रीफिंग में रीड ने कहा कि AI Mode के जवाब AI Overviews से क्वालिटी, एक्यूरेसी और फैक्चुअलिटी में 'हायर बार' हासिल करते हैं।
रीड ने बताया कि कंपनी ने नए AI मॉडल्स में अपग्रेड और AI मॉडल को ट्यून करने के लिए इंजीनियरिंग वर्क के जरिए कई सुधार किए हैं। आने वाले महीनों में, AI Mode डीप सर्च जैसे एडवांस्ड फीचर्स देगा, जो सैकड़ों सर्च करेगा, अलग-अलग जानकारी को रीजन करेगा और मिनटों में एक्सपर्ट-लेवल, फुली-साइटेड रिपोर्ट बनाएगा।
कंपनी ने कहा कि यह फाइनेंस और स्पोर्ट्स क्वेरीज़ के लिए इंटरैक्टिव चार्ट्स बनाएगा। Perplexity ने भी हाल में फाइनेंस और स्पोर्ट्स क्वेरीज के लिए ऐसे ही एक्सपीरियंस रोल आउट किए हैं।
गूगल अपने रिसर्च प्रोटोटाइप Project Mariner से AI एजेंट कैपेबिलिटीज को AI Mode में लाएगा, जो इवेंट टिकट्स, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन्स और लोकल अपॉइंटमेंट्स में मदद करेगा। कंपनी इसके लिए Ticketmaster, StubHub, Resy और Vagaro जैसी कंपनियों के साथ काम करेगी।
दूसरे अपकमिंग फीचर्स में Search Live शामिल है, जो Project Astra की लाइव कैपेबिलिटीज को सर्च में लाएगा। ये यूजर्स को कैमरे से रियल-टाइम में देखी गई चीजों के बारे में Google Search से बात करने देगा। जल्द ही यूजर्स को उनके पिछले सर्च के आधार पर ज्यादा पर्सनलाइज्ड सुझाव मिलेंगे। यूजर्स Gmail जैसे गूगल ऐप्स से अकाउंट्स कनेक्ट कर AI Mode में पर्सनलाइज्ड सर्च सुझाव ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।