Google ने Android वालों के लिए रोल आउट किया नया सिक्योरिटी फीचर, एन्क्रिप्टेड रहेगा डेटा
Google ने Android स्मार्टफोन वालों के लिए नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट कर दिया है जिससे अब अगर आपका फोन लगातार तीन दिन के लिए ऑफ रहता है तो आपका डिवाइस ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी Android स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल आपके लिए एक और कमाल का सिक्योरिटी फीचर लाया है। बताया जा रहा है कि यह फीचर आपके डिवाइस को अपने आप रीस्टार्ट कर देगा, नहीं-नहीं डरने की जरूरत नहीं है। यह फीचर सिर्फ तभी फोन को रीस्टार्ट करेगा जब आप लगातार तीन दिनों तक फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस नए फीचर को Google Play Services के लेटेस्ट अपडेट, वर्जन 25.14 में ऐड किया गया है और इसे Android डिवाइस को ज्यादा सेफ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर आपकी उस वक्त काफी हेल्प कर सकता है जब फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है।
एन्क्रिप्टेड रहेगा डेटा
बता दें कि डिवाइस रीस्टार्ट होने के बाद 'Before First Unlock' यानी BFU स्टेज में चला जाता है जो एक ज्यादा सेफ स्टेट है जिसमें डेटा तब तक एन्क्रिप्टेड रहता है जब तक यूजर अपना पासकोड या पासवर्ड एंटर नहीं कर देते। इस स्टेज में फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी तब तक काम नहीं करते जब तक कि मेन लॉक स्क्रीन क्रेडेंशियल एंटर नहीं कर देते।
iOS जैसा सिक्योरिटी फीचर
इस खास फीचर को कंपनी ने इस लिए डिजाइन किया है ताकि अगर कोई और शख्स आपके फोन पर हाथ डालता है, तो उसके लिए आपके डेटा तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। कई दिनों तक बिना यूज किए लॉक किया गया फोन इस बात का संकेत देता है कि फोन या तो खो गया है या चोरी हो गया है। Google का यह फीचर कहीं न कहीं हमें Apple द्वारा iOS 18.1 में पेश किए गए एक ऐसे ही फीचर की याद दिला रहा है, जिसे इनएक्टिविटी रीबूट नाम दिया गया।
पुराने Android डिवाइस पर भी मिलेगी सुविधा
यह फीचर Google Play सर्विस के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है, जो गूगल को Android OS अपग्रेड से अपडेट जारी करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि ज्यादातर Android यूजर्स को यह सुविधा तब भी मिलेगी, जब वे Android का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यह अपडेट Android डिवाइस और टैबलेट दोनों पर देखने को मिलेगा, लेकिन स्मार्टवॉच जैसे Wear OS डिवाइस पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।
हालांकि ये भी बताया गया है कि रीस्टार्ट केवल तीन दिन पूरे होने के बाद ही होगा, जब डिवाइस पूरे टाइम लॉक हो। इसलिए अगर आप अपने डिवाइस का दैनिक इस्तेमाल कर रहे हैं इसे हमेशा की तरह लॉक और अनलॉक कर रहे हैं तो यह ऑटो-रीस्टार्ट काम नहीं करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।