Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अप्रैल को होगी Google Pixel 9a स्मार्टफोन की पहली सेल, 3000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

    Google Pixel 9a स्मार्टफोन की पहली सेल 16 अप्रैल को होनी है। गूगल का यह फोन फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। गूगल का यह फोन भारत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 49999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 14 Apr 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    Google Pixel 9a की पहली सेल 16 अप्रैल को है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने पिछले महीने Pixel 9a स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन की अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस और इटली में सेल शुरू हो चुकी है। अब 16 अप्रैल से गूगल के अफोर्डेबल फोन की सेल भारत में भी शुरू हो जाएगी। गूगल का यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 9a की पहली सेल

    Flipkart पर फोन की सेल 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए आएगा। पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन - Porcelain, Iris, और Obsidian में खरीदा जा सकता है। पहली सेल पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    इस फोन पर कंपनी इंडियन यूजर्स को 1 साल की वारंटी, 14 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी और कुछ शहरों में सेम-डे रिपेयर जैसी सर्विस ऑफर की जा रही है। Google पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को 24/7 कस्टमर सपोर्ट ऑफर करेगी।

    Google Pixel 9a की स्पेसिफिकेशन

    Google के Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन FHD+ है। गूगल के इस फोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। गूगल का यह फोन Android 15 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इसे 7 सात तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स ऑफर किए जाएंगे।

    कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें Add Me, Macro Focus, और Best Take जैसे फीचर के साथ-साथ Magic Editor टूल भी मिलता है। इससे यूजर्स इमेज एक्सपेंड करने के साथ-साथ क्रॉप और रिफ्रेम भी कर सकते हैं।

    इस फोन में 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। गूगल का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में Google AI असिस्टेंट Gemini का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही यह फोन Gemini के टू-वे नेचुरल कन्वर्सेशन और एआई इमेज जनरेशन जैसे फीचर भी सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus 13T का लॉन्च से पहले डिजाइन रिवील! फीचर्स से लेकर यहां जानें सबकुछ