Google Play Store पर मौजूद हैं कई खतरनाक ऐप्स, इंस्टॉल करते ही कर देंगी काम तमाम; कैसे बचें?
गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बनाने के लिए कई खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं जिनमें से अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के रूप में हैं। गूगल ने ऐसी 20 फ्रॉड ऐप्स की लिस्ट शेयर की है जो विश्वसनीय ऐप्स से मिलती जुलती हैं। ये ऐप्स यूर्स की क्रिप्टो अकाउंट से जुड़ी जानकारी चुरा रही हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बनाने के लिए Google Play Store में कई खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं। गूगल ने कुछ ऐसी ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें से अधिकांश ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के रूप में मौजूद हैं। इन दिनों क्रिप्टो एप्लिकेशन के जरिए यूजर्स से फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में स्कैमर्स ने Google Play Store पर ऐसी कई ऐप्स एड की हैं।
गूगल ने ऐसी ही 20 फ्रॉड ऐप्स की लिस्ट शेयर की है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। Google Play Store पर मौजूद ये ऐप किसी विश्वसनीय ऐप्स से मिलती जुलती है। स्कैमर्स ऐप्स के लोगो और यूआई कॉपी कर यूजर्स को धोखा दे रहे हैं। यूजर्स जैसे ही ऐप इंस्टॉल करते हैं तो उन्हें फिशिंग वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है।
इसके साथ ही Mnemonic सीक्रेट कोड के जरिए स्कैमर्स यूजर्स की सभी क्रिप्टो असेट को सीज कर सकते हैं। Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर 20 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ऐप मौजूद हैं। ये ऐप्स यूर्स की क्रिप्टो अकाउंट से जुड़ी जानकारी चुरा रही हैं।
गूगल पर मौजूद खतरनाक ऐप्स
- Pancake Swap
- Suiet Wallet
- Hyperliquid
- Raydium
- Hyperliquid
- BullX Crypto
- OpenOcean Exchange
- Suiet Wallet
- Meteora Exchange
- Raydium
- SushiSwap
- Raydium
- SushiSwap
- Hyperliquid
- Suiet Wallet
- BullX Crypto
- Harvest Finance blog
- Pancake Swap
- Hyperliquid
- Suiet Wallet
फोन में इंस्टॉल है ऐप्स तो क्या करें?
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से इन ऐप्स को डिलीट करनी है। हमेशा वॉलेट रिकवरी फ्रेज को ऑफिशियल ऐप्स में भी एंटर करना चाहिए। यूजर्स को हमारी सलाह है कि ऐप्स हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट और ट्रस्टेड सोर्स से ही डाउनलोड करें।
सिक्योरिटी को पुख्ता रखने के लिए हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल रखें। इसके साथ ही समय-समय पर अपने वॉलेट एक्टिविटी को मॉनिटर करते रहें।
इन ऐप्स को कैसे डिलीट करें
- स्टेप 1 - सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है। यहां आपको Apps पर क्लिक करना है।
- स्टेप 2 - अब आपको संदिग्ध ऐप को सिलेक्ट करना है और ऐप को अनइंस्टॉल करना है।
अगर आप ऊपर बताए तरीके से ऐप अनइंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको Settings मेन्यू के Security ऑप्शन में Device Admin Apps ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ऐप एक्सेस को डिसेबल करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।