Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Lite 5G में मिलेगी 6,000mAh की बैटरी, 18 जून को होगा भारत में लॉन्च

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    iQOO Z10 Lite 5G भारत में 18 जून को लॉन्च होगा। फोन में 6000mAh बैटरी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP Sony कैमरा होगा। ये 5G सपोर्ट AI इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे AI इरेज और AI फोटो एन्हांस के साथ आएगा। IP64 रेटिंग वाला ये फोन साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    iQOO Z10 Lite 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Lite 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने देश में डेब्यू से पहले स्मार्टफोन की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देनी शुरू कर दी है। Z10 सीरीज का ये हैंडसेट 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आएगा और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा, साथ ही AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO Z10 Lite 5G को 18 जून को भारत में लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी ने बताया है कि हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी होगी। iQOO ने अभी तक इस फोन की चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। ये हैंडसेट साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

    कंपनी ने पहले कंफर्म किया था कि iQOO Z10 Lite 5G में Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा, जो एक 6nm चिपसेट है और MediaTek ने इसे अप्रैल 2024 में पेश किया था। ये उसी प्राइस सेगमेंट में कॉम्पिटिटर स्मार्टफोन मेकर्स के एंट्री-लेवल डिवाइसेज में भी यूज होता है। iQOO द्वारा लॉन्च से पहले हैंडसेट के रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।

    कंपनी द्वारा बताए गए दूसरे स्पेसिफिकेशन्स में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें अनस्पेसिफाइड Sony सेंसर है। साथ ही कैमरा यूनिट में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी होगा। स्मार्टफोन में फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

    iQOO Z10 Lite 5G में AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे AI इरेज और AI फोटो एन्हांस का सपोर्ट होगा। कंपनी के मुताबिक, ये टूल्स फोटोज से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स हटाने और पुरानी या ब्लरी इमेज की क्लैरिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

    iQOO ने ये भी बताया है कि Z10 Lite 5G में IP64 रेटिंग होगी, जो डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस ऑफर करेगी । हैंडसेट की बाकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आने वाले दिनों में या अगले हफ्ते भारत में लॉन्च के समय सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें: कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp अकाउंट, तुरंत करें चेक और बदल दें सेटिंग