iQOO Z10 Lite 5G में मिलेगी 6,000mAh की बैटरी, 18 जून को होगा भारत में लॉन्च
iQOO Z10 Lite 5G भारत में 18 जून को लॉन्च होगा। फोन में 6000mAh बैटरी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP Sony कैमरा होगा। ये 5G सपोर्ट AI इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे AI इरेज और AI फोटो एन्हांस के साथ आएगा। IP64 रेटिंग वाला ये फोन साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Lite 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने देश में डेब्यू से पहले स्मार्टफोन की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देनी शुरू कर दी है। Z10 सीरीज का ये हैंडसेट 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आएगा और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा, साथ ही AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे।
iQOO Z10 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z10 Lite 5G को 18 जून को भारत में लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी ने बताया है कि हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी होगी। iQOO ने अभी तक इस फोन की चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। ये हैंडसेट साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
Details that pop. AI that knows the moment. 📸
— iQOO India (@IqooInd) June 12, 2025
The all-new #iQOOZ10Lite comes with a 50MP Sony AI Camera — designed to capture crisp & vibrant shots.
Every snap gets smarter, and your gallery just got an upgrade. 🌟
Going live on 18th June. Stay sharp. ⚡#iQOOZ10Lite… pic.twitter.com/mU81KhDykJ
कंपनी ने पहले कंफर्म किया था कि iQOO Z10 Lite 5G में Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा, जो एक 6nm चिपसेट है और MediaTek ने इसे अप्रैल 2024 में पेश किया था। ये उसी प्राइस सेगमेंट में कॉम्पिटिटर स्मार्टफोन मेकर्स के एंट्री-लेवल डिवाइसेज में भी यूज होता है। iQOO द्वारा लॉन्च से पहले हैंडसेट के रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।
कंपनी द्वारा बताए गए दूसरे स्पेसिफिकेशन्स में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें अनस्पेसिफाइड Sony सेंसर है। साथ ही कैमरा यूनिट में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी होगा। स्मार्टफोन में फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
iQOO Z10 Lite 5G में AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग टूल्स जैसे AI इरेज और AI फोटो एन्हांस का सपोर्ट होगा। कंपनी के मुताबिक, ये टूल्स फोटोज से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स हटाने और पुरानी या ब्लरी इमेज की क्लैरिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।
iQOO ने ये भी बताया है कि Z10 Lite 5G में IP64 रेटिंग होगी, जो डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस ऑफर करेगी । हैंडसेट की बाकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आने वाले दिनों में या अगले हफ्ते भारत में लॉन्च के समय सामने आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।