Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google का सस्ता स्मार्टफोन Pixel 9a हुआ लॉन्च, मिलेगा 48MP का AI कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस

    गूगल ने अपने लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है। गूगल का यह फोन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को ज्वॉइन करेगा। इस फोन को 8 GB रैम के साथ Tensor G4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। गूगल के इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह पोन 49999 रुपये की कीमत में लाया गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    Google Pixel 9a स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 9a स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो चुका है। गूगल का यह अफोर्डेबल फोन कंपनी के फ्लैगशिप Google Pixel 9 लाइनअप का हिस्सा होगा। गूगल का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन फोन का डिजाइन पिक्सल 9 की तरह है, जिसमें कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और गूगल के Tensor G4 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 9a की कीमत

    गूगल के लेटेस्ट Pixel 9a स्मार्टफोन को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। कंपनी इसका एक और वेरिएंट लॉन्च करेगा, जिसमें 256GB की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी।

    • 8+128GB - 49,999 रुपये

    • 8+256GB - कीमत उपलब्ध नहीं

    Google Pixel 9a स्मार्टफोन की भारत में सीधा मुकाबला iPhone 16e से होना है। iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Google Pixel 9a स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले : Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.3-इंच का Actua pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2424×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले में HDR सपोर्ट और Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

    प्रोसेसर: Google के लेटेस्ट अफोर्डेबल फोन में कंपनी का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। यही चिपसेट फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज में भी मिलेगा। इसके साथ ही फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मिलेगी। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

    कैमरा: Pixel 9a स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। यह फोन 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सपोर्ट करेगा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। गूगल के इस फोन में कई कैमरै फीचर्स जैसे Add Me, Face Unblur, Magic Editor और Eraser मिलेंगे।

    बैटरी और अन्य फीचर्स: इस फोन में 5100mAh की बैटरी के साथ 33W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा, जिसे 7 साल तक अपडेट मिलेगा। यह फोन IP68 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, Car Crash Detection, Wi-Fi 6E, NFC, और eSIM सपोर्ट के साथ आएगा।

    यह भी पढ़ें: Foldable iPhone Price: क्या होगी एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, 2026 के अंत होगी एंट्री!