Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 8a का हर किसी को बेसब्री से इंतजार, चार अलग वर्जन में हो रही फोन की एंट्री?

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:30 AM (IST)

    Google Pixel 8a का इंतजार कर रहे हैं तो फोन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट का जान सकते हैं। इस बार गूगल नए पिक्सल डिवाइस को चार अलग वर्जन में ला सकता है। दरअसल गूगल ने हाल ही में चार डिवाइस मॉडल के अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है। इन डिवाइस का मॉडल नंबर G8HHN GKV4X G6GPR और G576D बताया जा रहा है।

    Hero Image
    Google Pixel 8a की चार अलग वर्जन में हो सकती है एंट्री, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने यूजर्स के लिए Google Pixel 8a लाने जा रहा है। इसी कड़ी में आए दिन नए अपडेट जारी हो रहे हैं। एक लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गूगल का नया पिक्सल डिवाइस इस बार 4 वर्जन में लाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार वर्जन में आ सकता है फोन

    दरअसल, रेंडर्स की मानें तो गूगल ने हाल ही में चार डिवाइस मॉडल के अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है। इन डिवाइस का मॉडल नंबर G8HHN, GKV4X, G6GPR, और G576D बताया जा रहा है।

    इन मॉडल के लिए कंपनी ने एफसीसी यानी फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन को अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है।

    वहीं दूसरी, ओर Google Pixel 8a के रिटेल बॉक्स की जानकारियां भी पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर हैं। इस बॉक्स में G6GPR मॉडल नंबर होने की जानकारी है।

    इस मॉडल को कंपनी फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन से अप्रूव करवा चुकी है।

    क्यों लाए जा रहे अलग फोन मॉडल

    दरअसल, गूगल अलग-अलग मार्केट के लिए हार्डवेयर की जरूरतों को देखते हुए अलग फोन मॉडल को पेश करता है।

    मालूम हो सस्ते पिक्सल डिवाइस के पिछले दो जनरेशन बीते साल मई में पेश किए गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Pixel 8a आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Nvidia ने पेश की दुनिया की सबसे पावरफुल AI चिप, Google, Meta और Microsoft भी करेगी इस्तेमाल

    कैसा होगा Pixel 8a

    नया पिक्सल फोन बीतेसाल के Google Pixel 7a से कुछ अलग होगा। नया फोन ज्यादा 0.1mm चौड़ा हो सकता है। हालांकि, नया फोन बहुत हद तक Google Pixel 7a जैसा ही होगा।

    माना जा रहा है कि गूगल डिवाइस पिछले फोन जैसे कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। हालांकि, यह कुछ मोटा हो सकता है।

    Pixel 7a के मुकाबले नए फोन का कैमरा थोड़े राउंड कॉर्नर के साथ लाया जा सकता है। इस फोन के Tensor G3 चिप के अंडर लॉक्ड वर्जन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।