Google Pixel 8a पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर! सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
अगर आप भी स्टॉक Android वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो गूगल का Pixel 8a इस वक्त काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। इस डिवाइस पर आप इस वक्त हजारों रुपये बचा सकते हैं। यही नहीं बैंक ऑफर के साथ तो गूगल का यह फोन और भी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। फोन में काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी स्टॉक Android वाला स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हाल ही में गूगल ने नया Pixel 9a डिवाइस लॉन्च किया था जिसके बाद अब पुराने मॉडल का प्राइस काफी कम हो गया है। जी हां, Google Pixel 8a को खरीदने का शायद ये सही टाइम हो सकता है।
Flipkart इस पुराने मॉडल पर इस वक्त बड़ी छूट दे रहा है। फोन पर आप ऑफर्स के साथ 18 हजार रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे यह और भी बेस्ट डील बन गया है। इस जबरदस्त डील में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी शामिल है। Pixel 8a अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस, बेहतरीन Android एक्सपीरियंस और शानदार कैमरे के लिए जाना जाता है। चलिए इस बेहतरीन डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Google Pixel 8a डिस्काउंट ऑफर
बता दें कि गूगल ने Pixel 8a स्मार्टफोन को देश में 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। हालांकि फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस सिर्फ 37,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Pixel 8a पर सीधे 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यही नहीं आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के जरिए एक्स्ट्रा 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं लेकिन ये डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन
गूगल Pixel 8a में 6.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जिसमें 2,000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है और डिवाइस 120Hz तक का रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है यानी फोन में आपको स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फोन गूगल Tensor G3 चिप से लैस है।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। डिवाइस 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस ऑफर करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में पावरफुल 4,492mAh की बैटरी मिलती है।
कंपनी इस फोन के साथ कई AI फीचर्स भी ऑफर कर रही है जिसमें फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए कई टूल्स मिलते हैं, जिसमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेजर शामिल हैं। इसके साथ ही डिवाइस 8x तक सुपर रेज जूम नाइट साइट और फोटो अनब्लर जैसे फीचर्स भी ऑफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।