Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 7a vs Pixel 7: फीचर्स के मामले में एक जैसे लेकिन कीमत में अंतर, किसे खरीदना है फायदे का सौदा?

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 12 May 2023 04:43 PM (IST)

    Google Pixel 7a vs Pixel 7 Google ने अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 7a स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आज हम आपको Google Pixel 7a और Pixel 7 के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि इन दोनों फोन में कौन सा फोन बेहतर ऑप्शन हैं। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Google Pixel 7a vs Pixel 7 Know Price Features Specifications Camera Performance Comparison in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 7a स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह Google की फ्लैगशिप Pixel 7 सीरीज की किफायती पेशकश है। नया Pixel स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले, 64MP डुअल कैमरा, ढेर सारे कैमरा फीचर्स, 24 घंटे की बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 7a, Pixel 7 लाइनअप का किफायती वेरिएंट हो सकता है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स पर करीब से नज़र डालने पर दोनों फोन के बीच ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा। यदि आप Pixel 7a और Pixel 7 के बीच आप कंफ्यूज हैं तो हमने आपके खरीदारी के निर्णय में मदद करने के लिए दोनों फोन के बीच परफॉरमेंस और कीमत को लेकर तुलना की है।

    Google Pixel 7a vs Pixel 7: डिजाइन, बिल्ड और डिस्प्ले

    Pixel 7a और Pixel 7 के बीच बहुत अधिक कॉस्मेटिक अंतर नहीं हैं। दोनों एक जैसे दिखते हैं, लेकिन Pixel 7a एक 'A' सीरीज का स्मार्टफोन है तो ये गिलास डिजाइन के साथ आता है। Pixel 7a पर आपको गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है, जबकि Pixel 7 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस है।

    Pixel 7a की IP67 रेटिंग है, जबकि Pixel 7 की IP68 रेटिंग है। Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED है, जबकि Pixel 7 में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, वह भी OLED है। दोनों का FHD+ रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Pixel 7a के बेजल्स Pixel 7 की तुलना में थोड़े मोटे हैं।

    Pixel 7a vs Pixel 7: परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

    दोनों स्मार्टफोन एक ही Tensor G2 चिपसेट के साथ आते हैं, जिसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसलिए परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा अंतर नहीं होगा। दोनों एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, इन दोनों को तीन साल का एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

    Pixel 7a में Pixel 7 की 4355mAh बैटरी की तुलना में थोड़ी बड़ी 4385mAh बैटरी है। हालांकि, Pixel 7 के साथ आपको फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। Pixel 7a 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि Pixel 7 20W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, बैटरी शेयर करने की सुविधा भी महंगे Pixel 7 तक ही सीमित है।

    Pixel 7a vs Pixel 7: कैमरा

    Pixel 7a एक नए कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 64MP वाइड कैमरा जिसे 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ जोड़ा गया है। Pixel 7 में आपको 50MP + 12MP, सेटअप देखने को मिलता है Pixel 7 में एक बड़ा सेंसर है। इसके अलावा, Pixel 7 अल्ट्रावाइड 0.7x पर क्लिक करता है, जबकि Pixel 7 में अल्ट्रावाइड कैमरा के लिए 0.5x रेंज है। आगे की तरफ, Pixel 7a में 13MP का सेंसर है, जबकि Pixel 7 में 10MP का कैमरा है।

    comedy show banner
    comedy show banner