Google इन यूजर्स का फोन फ्री में करेगा ठीक, पहले जान लें टर्म्स एंड कंडीशन!
गूगल अपने Pixel डिवाइस के बैटरी समस्या से परेशान यूजर्स के लिए खुशखबरी लाया है। कंपनी Pixel 7a यूनिट में बैटरी फूलने की समस्या को ठीक करने के लिए फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम चला रही है। यह प्रोग्राम भारत समेत इंटरनेशनल लेवल पर Pixel 7a यूजर्स के लिए है। गूगल चुनिंदा यूजर्स के फोन को मुफ्त में ठीक करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी गूगल का Pixel डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको इसकी बैटरी में समस्या आ रही है? तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से Pixel 7a यूनिट में बैटरी फूलने की समस्या देखने को मिली है जिसे अब कंपनी ने भी एक्सेप्ट कर लिया है।
वहीं, अब कंपनी इस समस्या को सॉल्व करने के लिए इससे प्रभावित यूजर्स के लिए एक फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लेकर आई है। यह रिपेयर प्रोग्राम इंटरनेशनल लेवल पर Pixel 7a यूजर्स को कवर करता है। इसके साथ ही यह रिपेयर प्रोग्राम इंडियन यूजर्स के लिए भी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
कई यूजर्स कर रहे रिपोर्ट
यह रिपेयर प्रोग्राम नया नहीं है। कई शिकायतें मिलने और मामले की उचित जांच के बाद Google ने अप्रैल के एंड में इसकी घोषणा की है। भारत में Pixel 7a और यहां तक कि कुछ Pixel 6a यूजर्स X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फोन की बैटरी से जुड़ी समस्या की रिपोर्ट कर रहे हैं और इसे ठीक करवाने के दौरान अपने एक्सपीरियंस को बता रहे हैं।
चुनिंदा यूजर्स हैं प्रभावित
हालांकि Google ने यह बताया है कि ये कोई बड़ी समस्या नहीं है, जिसका मतलब है कि उसका मानना है कि केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही इससे प्रभावित हो सकते हैं। अपने ऑनलाइन पेज पर कंपनी ने कुछ संकेत भी बताए हैं जो आपके Pixel 7a में प्रभावित होने पर देखने को मिल सकते हैं। समस्या बैटरी फूलने से संबंधित है, इसलिए आप इनमें से ज्यादातर संकेत खुद देख पाएंगे।
- रेगुलर फोन के मुकाबले डिवाइस ज्यादा मोटा लग सकता है
- फोन का बैक कवर उभरा हुआ हो सकता है।
- डिवाइस के किनारों पर मौजूद गैप या खुलेपन से पता चल सकता है।
इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि आपके डिवाइस की बैटरी रेगुलर से ज्यादा तेजी से खत्म हो रही है, यहां तक कि कम से कम इस्तेमाल करने पर भी, या डिवाइस के चार्ज होने में भी दिक्कत आ रही है, तो भी आप इसके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। यानी गूगल इन यूजर्स का फोन फ्री में ठीक करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।