Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pixel 10 लॉन्च से पहले Google ने उड़ाया Apple का मजाक, टीजर देख खुश हुए Android वाले

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    गूगल जल्द ही Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसके टीजर में कंपनी ने Apple पर निशाना साधा है। गूगल ने Siri के AI फीचर्स में देरी को लेकर Apple का मजाक उड़ाया है और कहा कि इसके फीचर्स पूरे एक साल से Coming Soon हैं। टीजर वीडियो में Pixel 10 के डिजाइन और नए मूनस्टोन शेड को दिखाया गया है।

    Hero Image
    Google Pixel 10 सीरीज का नया टीजर देख Android वाले इतना खुश क्यों

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसमें अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। कंपनी ने लॉन्च के टीजर भी शेयर करना शुरू कर दिया है। गूगल ने न सिर्फ Pixel 10 और Pixel 10 Pro के डिजाइन का खुलासा किया है, बल्कि लॉन्च से पहले डिवाइस के कुछ फायदों के बारे में भी बताया है, जिससे खरीदारों में क्यूरोसिटी और भी बढ़ गई है। हालांकि Pixel 10 का नया टीजर सिर्फ लॉन्च तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इस बार गूगल ने Siri के AI फीचर्स की बात करते हुए सीधे Apple पर निशाना साधा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गूगल ने देर रात जारी Google Pixel 10 सीरीज के एक नए टीजर में खास AI फीचर्स में देरी को लेकर एप्पल का मजाक उड़ाया है। साथ ही कंपनी ने अपने टीजर में कहा कि इसके फीचर्स पूरे एक साल से 'Coming Soon' हैं। हालांकि गूगल ने Apple का नाम नहीं लिया है, लेकिन कंपनी इन दिनों वादा किए गए फीचर्स न देने के कारण सुर्खियों में है।

    Siri के AI अपग्रेड में देरी का उड़ाया मजाक

    Google ने आगामी Pixel 10 मॉडल का एक 30-सेकंड का टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें नए मूनस्टोन शेड में डिवाइस का डिजाइन दिखाई दे रहा है। हालांकि इसके साथ वीडियो में एक वॉइस-ओवर भी गया गया है, जो Siri के AI अपग्रेड में देरी के लिए Apple का मजाक उड़ाता दिख रहा है, जिसे पहली बार WWDC24 में अनाउंस किया गया था। 

    वहीं, इस टीजर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'Google didn't Even hesitate'। बता दें कि Siri के AI अपग्रेड की घोषणा को अब तक एक साल पूरा हो गया है लेकिन Apple वादा किए गए AI अपग्रेड को समय पर देने में सफल नहीं रहा।

    एप्पल ने की थी इन फीचर्स की घोषणा

    दरअसल एप्पल के वादे के अनुसार Siri AI अपग्रेड iOS 18.4 अपडेट के साथ आने वाला था जिसमें पर्सनल कॉन्टेक्स्ट, ऑनस्क्रीन अवेयरनेस और क्रॉस-ऐप एक्शन जैसे कई नए AI फीचर्स शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि अभी तक ये फीचर्स तैयार नहीं है। वहीं, अब कंपनी iOS 26 का अपडेट भी पेश कर चुकी है जो अगले महीने रोल आउट होने की उम्मीद है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस नए अपडेट में Siri AI फीचर्स ऑफर कर सकता है जो 2026 में रोल आउट होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी