Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, संभावित फीचर्स भी जानिए

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    गूगल के Pixel 10 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज इस साल अगस्त में लॉन्च हो सकती है। Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार Google 20 अगस्त को अपना वार्षिक मेड बाय Google इवेंट आयोजित कर सकता है जहां Pixel 10 सीरीज पेश की जाएगी।

    Hero Image
    Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी गूगल की नई Pixel 10 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, एक हालिया रिपोर्ट में Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Pixel 10 सीरीज के नए फोन इस साल अगस्त में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि टेक दिग्गज आमतौर पर अक्टूबर में अपने फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करता है, लेकिन पिछले साल कंपनी ने Pixel 9 को पहले लॉन्च करके टाइमलाइन को पूरा बदल दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब Pixel 10 सीरीज भी इसी तरह लॉन्च हो सकती है। हाल ही में Pixel 10 लाइनअप में से एक हैंडसेट का प्रोटोटाइप भी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया, जो इसके कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा करता है। चलिए पहले नई सीरीज की लॉन्च डेट जानते हैं...

    Google Pixel 10 Series की संभावित लॉन्च डेट  

    दरअसल, Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार Google इस साल 20 अगस्त को अपना एनुअल मेड बाय Google इवेंट आयोजित कर सकता है, जहां इस नई Pixel 10 सीरीज को पेश किया जाएगा। डिवाइस उसी डेट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Pixel 10 खरीदारों को 28 अगस्त से प्री-ऑर्डर की गई यूनिट्स मिलेंगी। साथ ही स्टोर से भी आप इसे खरीद पाएंगे।

    इसका मतलब यह है कि टेक दिग्गज कंपनी Pixel 9 की तुलना में इस साल एक हफ्ते बाद Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि गूगल के मौजूदा फ्लैगशिप पिछली बार 13 अगस्त, 2024 को लॉन्च किए गए थे।

    Pixel 10 Pro, 10 Pro XL और Pixel 10 के संभावित स्पेक्स  

    Pixel 10 और Pixel 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का बड़ा AMOLED पैनल और 2,700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। तीनों ही डिवाइस लेटेस्ट Android 16, नेक्स्ट-जेन Tensor G5 चिप और 16GB तक रैम के साथ आ सकते हैं। इस पूरी सीरीज के साथ भी कंपनी यूजर्स को सात साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट दे सकती है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये सबसे कूल AI फीचर्स, डिजाइन भी आया सामने