2025 में OpenAi से आगे निकलेगा Google! क्या है सुंदर पिचाई का प्लान, समझें जरूरी प्वाइंट
अपनी टीम को भेजे गए मेल में सुंदर पिचाई ने लिखा मुझे पूरा विश्वास है कि इनोवेशन के लिहाज से हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे। मैं उन सभी डिवाइस या प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहा हूं। जिन्हें हम इस साल लाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें साल 2024 भी कंपनी के लिए खास रहा है। इस साल कई बड़ी अनाउंसमेंट गूगल की तरफ की गई हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपनी टीम को एक मेल भेजा है। जिसमें उन चीजों का जिक्र किया गया है। जिन पर कंपनी का फोकस 2025 में रहने वाला है। इसमें नए इनोवेशन और कंपनी के उन प्रोजेक्ट को हाइलाइट किया गया है, जिन पर इन दिनों काम किया जा रहा है। साथ ही उन चीजों के बारे में भी बताया गया है, जो इस साल कंपनी के लिए हर मायने में अहम रहने वाले हैं।
इस मेल में सुंदर पिचाई ने पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई शक्तिशाली चिप विलो और एआई मॉडल जैमिनी के 2.0 वर्जन के बारे में भी बात की है। 2025 में टेक दिग्गज के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है। इसके बारे में यहां बताने वाले हैं। सवाल यह भी है कि क्या गूगल AI की दुनिया में इस साल ओपनएआई को पीछे छोड़ पाएगा?
सुंदर पिचाई का टीम को मेल
मेल में सुंदर पिचाई ने लिखा कि, 2025 शुरू होते ही मैंने उन डिवाइस या प्रोडक्ट को रिव्यू करना शुरू कर दिया है। जिन्हें हम अगले कुछ महीनों में पब्लिक डोमेन में लाने वाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इनोवेशन के लिहाज से हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे।
पिछले साल दिसंबर में गूगल ने कई बड़े अनाउंसमेंट किए थे। हार्डवेयर और AI के मामले में कंपनी ने कई बड़ी चीजें 2024 में की। हालांकि, अब कंपनी का फोकस इन सब चीजों के दायरे को आगे बढ़ाने पर है। पिछले साल AI मॉडल Gemini 2.0 को पेश किया गया, जिसे "एजेंटिक एरा" के लिए डिजाइन किया गया है।
पिछले साल हुए कई अनाउंसमेंट
गूगल ने डीप रिसर्च लॉन्च किया, जो जैमिनी एडवांस्ड में एक नया फीचर है। यह रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर हाई एफिशिएंसी के साथ काम करने की कैपिबिलिटी रखता है। हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो Google ने अपनी 6th Gen के टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट (TPU) ट्रिलियम की अवेलेबिलिटी की घोषणा की।
ट्रिलियम को AI वर्कलोड के लिए डिजाइन किया गया है। यह पिछले टीपीयू के तुलना में हाई एफिशिएंसी के साथ टास्क परफॉर्म करने की काबिलियत रखता है। बता दें इसका इस्तेमाल जैमिनी 2.0 को ट्रेन करने के लिए किया गया था और अब यह Google क्लाउड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
गूगल पिछले साल विलो चिप लेकर आया है। यह क्वांटम चिप मुश्किल से मुश्किल टास्क आसानी से निपटा सकती है। वहीं, गूगल ने सैमसंग और क्वालकॉम के साथ साझेदारी में एक नया प्लेटफॉर्म 'एंड्रॉइड एक्सआर' दुनिया के सामने पेश किया।
क्या है गूगल का अगला प्लान?
- वर्तमान में डिवाइस को कंट्रोल करने में मदद करने के लिए जैमिनी को एंड्रॉइड एक्सआर में इंटीग्रेट करने की तैयारी चल रही है।
- हेडसेट के लिए यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसे ऐप्स को भी फिर से तैयार किया जा रहा है।
- गूगल ने अपने वीडियो और इमेज जेनरेशन मॉडल Veo 2 और Imagen 3 के नए वर्जन जारी किए, जिन्हें 2025 में काफी बेहतर कर दिया जाएगा।
इस साल गूगल की कोशिश एआई की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करने की होगी। पहले से गूगल के सामने कई बड़े एआई प्लेयर्स खड़े हैं, जिनमें सबसे बड़ी चुनौती OpenAI है, जिसने चैटजीपीटी जैसा मॉडल लॉन्च करके दुनिया में तहलका मचाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।