Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chrome Browser में जुड़ेगा Google का Bard, यूजर्स ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 09:01 AM (IST)

    गूगल के हाल ही में पेश नए चैटबॉट को कंपनी अपने क्रोम ब्राउजर के जरिए पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल के क्रोम ब्राउजर में नए चैटबॉट के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Google may bring its Bard to ChromeOS, Pic courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते हफ्ते ही टेक कंपनी गूगल ने ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी जैसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड पेश किया है। यह गूगल की ओर से यूजर्स के लिए बड़ी और खास पेशकश थी। दूसरी ओर यह ओपनएआई के पॉपुलर चैटजीपीटी के एक कॉम्पटीटर के रूप में भी सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब नई खबर है कि गूगल अपनी इस खास पेशकश को अपने क्रोम ब्राउजर के जरिए पेश करेगा। दरअसल रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी की ओर से क्रोम ब्राउजर में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव कुछ नए ऑप्शन के जरिए सामने आए हैं।

    नए कोड बदलाव के जरिए गूगल दे रहा संकेत

    रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल क्रोम पर बार्ड को लाने की कड़ी में ब्राउजर में कुछ नए कोड बदलाव सामने आए हैं। क्रोम में दो नए फीचर “conversational search” और “Add feature flag for launcher chat” जोड़े गए हैं। बता दें गूगल की ओर से नया बदलाव गूगल फ्लैग को मैन्युअली लेने वाले यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।

    यानी ये सभी यूजर्स को नहीं नजर आएगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि हो सकता है यह क्रोम के कुछ ही खास यूजर्स के लिए पेश हुआ हो। मालूम हो कि गूगल ने फिलहाल बार्ड को भी ट्रस्टेड यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।

    ऐसे काम करेगा नया चैटबॉट

    यही नहीं, रिपोर्ट्स का दावा है कि यूजर्स द्वारा जैसे ही फीचर को एनेबल किया जाता है, यह क्रोम के सर्च फंक्शन को रिप्लेस कर देता है। इसकी जगह “conversational search” नजर आने लगता है। इसके अलावा दावा किया गया है कि चैट फीचर ठीक गूगल असिसटेंट की तरह ही एक अलग पेज पर बबल लाउंचर में दिखाई देता है।

    यूजर के पास चैट हिस्ट्री का भी विकल्प मौजूद रहता है, जिसमें पुरानी बातचीत को भी एक स्क्रोलेबल विंडो के जरिए देखा जा सकता है। वहीं सर्च बार के जरिए यूजर के पास नए सवालों और फ्रेश चैट का विकल्प मौजूद रहेगा।

    ये भी पढ़ेंः Valentine Day Gift: शानदार गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के लिए करें ये काम

    Android 14: 2023 का पहला एंड्रॉयड अपडेट बदल देगा आपके फोन की काया