Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 14: 2023 का पहला एंड्रॉयड अपडेट बदल देगा आपके फोन की काया

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 08:01 AM (IST)

    Google ने अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए Android 14 को पेश किया है। भले ही मार्केट में इसका नाम Android 14 के तौर पर चर्चित है लेकिन गूगल ने इसे अन साइट डाउन नाम दिया है। आइये जानते हैं इसमें क्या खास मिलता है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    UP side Down: New android update for users

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने Android 14 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी किया है, जिसका अगला र्वजन इस साल के अंत में स्मार्टफोन में आएगा। हालांकि Google ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि नया अपडेट क्या है और हमारे लिए Android 14 कितना सही रहेगा। बता दें कि यह अभी प्रीव्यू मोड है तो हम अपडेट वर्जन में बदलाव देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम दिया अपसाइड डाउन केक

    जैसा कि हम बता चुके हैं कि पूरे मार्केट में नए अपडेट को Android 14 नाम दिया गया है। वहीं Google ने इसे ‘अपसाइड डाउन केक’ नाम दिया है। बता दें कि अपसाइड डाउन केक को उल्टा बेक किया जाता है। यानी कि आपको बहुत कुछ अलग मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Sony ने पेश किया ऐसा वॉकमैन की उसकी कीमत में खरीद लेंगे शानदार मिड रेंज फोन

    मार्च तक आएंगे दो डेवलपर प्रीव्यू

    गूगल का कहना है कि डेवलपर्स के लिए नई सुविधाओं को आजमाने और उनके ऐप्स का परीक्षण करने के लिए Google मार्च तक दो डेवलपर प्रीव्यू जारी करेगा। मार्च की शुरुआत में, चार बीटा बिल्ड जारी किए जाएंगे। जून में Android 14 के प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी फेज में पहुंचने की उम्मीद है। एक बार बीटा प्रोग्राम खत्म हो जाने के बाद, Google अगस्त में पात्र पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए Android 14 जारी कर सकता है।

    इन Pixel स्मार्टफोन में मिलेगा Android 14

    Google Pixel स्मार्टफोन सबसे पहले डिवाइस होंगे, जिनको Android 14 अपडेट मिलने वाले होंगे। अपडेट के लिए पात्र पिक्सेल स्मार्टफोन में Pixel 4a 5G, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल है।

    टैबलेट और फोल्डेबल पर ज्यादा काम करेगा एंड्रॉयड 14

    Google का कहना है कि Android 14 Android 13 और Android 12L के पिछले काम के आधार पर बनाया गया है, जिसका मतलब ये है कि इसमें टैबलेट और फोल्डेबल के लिए बेहतर समर्थन हो सकता है। इतना ही नहीं Android 14 के साथ Google पिछले Android रिपिटेशन के लिए बनाए गए पुराने ऐप्स की इंस्टॉलेशन को रोक रहा है, जिससे दुर्भावनापूर्ण ऐप्स के मुद्दे पर अंकुश लग सकता है।

    वहीं इसमें फोंट को 200 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है, इसलिए जो लोग अपने फोंट को बड़ा पसंद करते हैं या दृष्टि संबंधी समस्याएं का सामना कर रहे हैं, वे अपने स्मार्टफोन पर बेहतर देख सकते हैं।

    ऐप्स  को क्लोन कर सकेंगे यूजर्स

    एंड्रॉयड 14 यूजर्स को ऐप क्लोन करने देगा, इसी तरह की सुविधा हमने पहले कस्टम रोम पर देखी है। इस फीचर से यूजर्स एक ऐप का क्लोन बना सकते हैं और दो अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना है तो चुकानी होगी तीन महीने के मोबाइल रिचार्ज के बराबर कीमत